1. भारत की बहुउद्देशीय उपग्रह श्रृंखला का नाम क्या है?
(A) APPLE
(B) INSAT ✔
(C) ASLV
(D) SHAR
2. राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष में प्रवेश किस अभियान के तहत किया था?
(A) भारत-जापान संयुक्त अभियान के अंतर्गत
(B) भारत-अमेरिका संयुक्त अभियान के अंतर्गत
(C) भारत-सोवियत संयुक्त अभियान के अंतर्गत ✔
(D) विशुद्ध भारतीय अभियान के अंतर्गत
3. इसरो का प्रमुख प्रक्षेपण केंद्र कहां है?
(A) INTRAC
(B) SHAR ✔
(C) SAC
(D) ISAC
4. इसरो के प्रक्षेपण यानों तथा उपग्रह परियोजनाओं हेतु टेलिमेट्री नियंत्रण की सुविधा कौन प्रदान करता है?
(A) SAC
(B) ISAC
(C) VSSC
(D) INTRAC ✔
5. विश्व में उपग्रह छोड़ने की क्षमता रखने वाले देशों की संख्या (भारत सहित) कितनी है?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8 ✔
6. पी.एस.एल.वी. के विकास का उद्देश्य क्या है?
(A) 1000 किग्रा द्रव्यमान वाले उपग्रहों की धुवीय सूर्य तुल्यकालिक कक्षा में स्थापना
(B) 1500 किग्रा द्रव्यमान वाले उपग्रहों की धुवीय भूस्थिर कक्षा में स्थापना
(C) 2500 किग्रा द्रव्यमान वाले उपग्रहों की भू तुल्यकालिक अंतरण कक्षा में स्थापना ✔
(D) उपर्युक्त सभी
7. भारत के पहले उपग्रह का नाम क्या है?
(A) भास्कर
(B) रोहिणी
(C) आर्यभट्ट ✔
(D) एप्पल
8. SITE कार्यक्रम चलाने के लिए किस देश के उपग्रहों की सहायता ली गई?
(A) जापान
(B) रूस
(C) अमेरिका ✔
(D) फ्रांस
9. INSAT-1B कब तक क्रियाशील रहा था?
(A) 1982 से 1983 तक
(B) 1983 से 1990 तक ✔
(C) 1984 में 1988 तक
(D) 1987 में 1994 तक
10. देश में निर्मित पहला बहुउद्देश्यीय उपग्रह कौन सा था?
(A) INSAT-1C
(B) INSAT-1D
(C) INSAT-2A ✔
(D) इनमें से कोई नहीं
2024 के लोकसभा चुनाव में होगी EVM की किल्लत, चुनाव आयोग के सामने नई मुसीबत
दूरदर्शन पर विज्ञापन 1 जनवरी, 1976 से किस केन्द्र से शुरू किए गए?