जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल - महात्मा गांधी नेशनल मरीन पार्क कहां स्थित है?
जवाब - अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में महात्मा गांधी नेशनल मरीन पार्क स्थित है.
सवाल - कौन सा पक्षी खुद को शीशे में देखकर पहचान लेता है?
जवाब - दरअसल, कबूतर ही वो पक्षी है, जो अपने आप को शीशे में देखकर पहचान लेता है.
सवाल - भास्कर की लीलावती किस विषय का मानक ग्रन्थ है?
जवाब - भारतीय गणितज्ञ भास्कर द्वितीय द्वारा संस्कृत में रचित लीलावती गणित और खगोल शास्त्र का एक प्राचीन ग्रन्थ है
सवाल - दुनिया में ऐसी कौन सी जगह है, जहां सबसे सस्ता सोना मिलता है?
जवाब - सबसे सस्ता सोना दुबई में मिलता है.
सवाल - चांद पर उगाया जाने वाला सबसे पहला पौधा कौन सा है?
जवाब - चांद पर उगाया जाने वाला सबसे पहला पौधा कपास का है.
सवाल- पृथ्वी पर कुल कितने महाद्वीप हैं?
जवाब- 7 महाद्वीप हैं.
प्रश्न –रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी?
उत्तर –स्वामी विवेकानंद,
यहाँ जानिए भगत सिंह से जुड़े हर सवाल का जवाब