प्रतियोगी परीक्षा में मैथ्स, रीजनिंग और सामन्य ज्ञान के प्रश्न को तो विधार्थी हल कर ही लेते है, लेकिन स्पोर्ट से संबंधित प्रश्न जब पूछे जाते है, तो विधार्थी काफी कंफ्यूज हो जाते है. जिसकी एक वजह यह भी है कि विधार्थी स्पोर्ट मतलब सिर्फ क्रिकेट को ही समझते है. जिससे उनके नंबर अक्सर कम हो जाते है, ऐसा अब आपके साथ आगे ना हो उसके लिए हम आपको स्पोर्ट से सम्बन्धित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर बताने जा रहे है जो आपकी प्रतियोगी परीक्षा में मदद करेंगे.
पोलो में प्रत्येक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 3
(B) 2
(C) 4
(D) 9
उत्तर- 4
बेसबॉल में प्रत्येक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 7
(B) 9
(C) 11
(D) 6
उत्तर- 9
वालीबॉल की प्रत्येक टीम में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12
उत्तर- 6
बास्केटबॉल के प्रत्येक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 9
(B) 10
(C) 4
(D) 5
उत्तर- 5
निम्नलिखित में से किस खेल की टीम में महिला तथा पुरुष दोनों खिलाड़ी होते हैं ?
(A) बेसबॉल
(B) सॉफ्टबॉल
(C) कार्फबॉल
(D) हैण्डबॉल
उत्तर- कार्फबॉल
दादा के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) उधम सिंह
(B) मेजर ध्यानचंद
(C) रूप सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- मेजर ध्यानचंद
किसी अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच की सामान्य समयावधि कितनी होती है ?
(A) 45 मिनट
(B) 60 मिनट
(C) 80 मिनट
(D) 90 मिनट
उत्तर- 90 मिनट
पोलवाल्ट का बादशाह किसे कहा जाता है ?
(A) रिआन बोथा
(B) सर्गेई बुबका
(C) एम्मा जॉर्ज
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- सर्गेई बुबका
क्रिकेट खिलाड़ियों के मध्य हॉलीवुड के नाम से जाना जाता है ?
(A) विनोद काम्बली
(B) शेन वार्न
(C) सचिन
(D) सौरभ गांगुली
उत्तर - शेन वार्न
ग्रेट डिलेयर उपनाम से कौन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अम्पायर जाना जाता है ?
(A) स्टीव बकनर
(B) डिकी बर्ड
(C) डेविड शेफर्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- डिकी बर्ड
क्या आप भी जीतना चाहते है हजारों रूपए का इनाम तो आज खेलें ये क्विज
रेड क्रॉस दिवस 2021 का थीम क्या है?
भारतीय वन्यजीव संस्थान ने हाल ही में किस राज्य में बंदरों की गणना की है?