जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 - पोस्टमैन के नाम से कौन सा पक्षी प्रसिद्ध है?
जवाब 1 - पोस्टमैन के नाम से कबूतर प्रसिद्ध है.
सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?
जवाब 2 - बता दें कि डॉलफिन मछली ही भारत की राष्ट्रीय जलीय जीव है.
सवाल 3 - आखिर ताजमहल का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था?
जवाब 3 - दरअसल, ताजमहल का निर्माण मुगल बादशाद शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में करवाया था.
सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर दूरबीन का अविष्कार किसके द्वारा किया गया था?
जवाब 4 - बता दें कि दूरबीन का अविष्कार गैलीलियो (Galileo) द्वारा किया गया था.
सवाल 5 - आखिर मोर का जीवन काल कितने सालों का होता है?
जवाब 5 - दरअसल, मोर हमारे देश का राष्टीय पक्षी है, जिसका जीवन काल करीब 15 सालों का होता है.
सवाल 6 - ऐसा कौन सी चीज है, जिसका सिर काटने पर भी उसका खून नहीं निकलता और ना ही वह मरता है?
जवाब 6 - दरअसल, वो चीज है हमारे नाखून, जिसका सिरा कटना पर भी उसमें से ना खून निकलता है और ना ही वह मरता है.
सवाल 7 - हिंदुओं के कुल कितने पुराण हैं?
जवाब 7 - हिंदुओं के कुल 18 पुराण हैं.
चंद्रमा की सतह पर एक इंसान के पैरों की निशान कबतक रह सकते हैं?
ऑक्टोपस के कितने दिल होते हैं?
किस राजपूत ने राजस्थान में ओसियां के मंदिर शहर की स्थापना की थी ?