Que 1. उत्तराखण्ड का राज्य-पुष्प है?
(A) बुरांश
(B) कमल
(C) ब्रह्मकमल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Que 2. किस तिथि को राज्य का नाम उत्तरांचल से उत्तराखण्ड कर दिया गया?
(A) 9 नवम्बर, 2006 को
(B) 1 फरवरी, 2007 को
(C) 1 जनवरी, 2007 को
(D) 9 नवम्बर, 2007 को
Answer : C
Que 3. उत्तरांचल में एक ग्राम सभा की स्थापना की जाती है?
(A) मण्डल के आयुक्त द्वारा
(B) जनपद के जिलाधीश द्वारा
(C) जिला पंचायत द्वारा
(D) राज्य सरकार द्वारा
Answer : D
Que 4. राज्य के कितने नगरों में नगर निगम हैं?
(A) 1
(B) 3
(C) 6
(D) 9
Answer : C
Que 5. अस्कोट वन्यजीव सैन्चुरी है?
(A) अल्मोड़ा में
(B) चमोली में
(C) उत्तरकाशी में
(D) पिथौरागढ़ से
Answer : D
Que 6. उत्तराखण्ड के किस हिल स्टेशन को ‘पहाड़ों की रानी’ कहा जाता है?
(A) मसूरी
(B) नैनीताल
(C) कौसानी
(D) रानीखेत
Answer : A
Que 7. राज्य में कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग है?
(A) 5
(B) 7
(C) 9
(D) 14
Answer : D
Que 8. कौन मन्दिर बारह ज्योतिलिगों में सम्मिलित हैं?
(A) बागनाथ
(B) तुंगनाथ
(C) कल्पेश्वरनाथ
(D) केदारनाथ
Answer : D
Que 9. उत्तराखण्ड के चारोधम (गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरी तथा केदार) किन जिला समूहों में स्थित हैं?
(A) उत्तरकाशी-चमोली-टिहरी
(B) उत्तरकाशी-टिहरी-पौढ़ी
(C) उत्तरकाशी-रुद्रप्रयाग-चमोली
(D) उत्तरकाशी-रुद्रप्रयाग-टिहरी
Answer : C
Que 10. राज्य के चारों धमों में सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित धाम हैं?
(A) बद्रीनाथ
(B) केदारनाथ
(C) गंगोत्री
(D) यमुनोत्री
Answer : B
Que 11. राज्य में सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित मंदिर है?
(A) विश्वनाथ
(B) केदारनाथ
(C) तुंगनाथ
(D) मद महेश्वरनाथ
Answer : C
Que 12. निम्न में से किस पर्वतीय स्थल को ‘पहाड़ों की रानी’ कहा गया है?
(A) रानीखेत
(B) चकराता
(C) नैनीताल
(D) इनमें नहीं
Answer : B
Que 13. उत्तरकाशी का प्राचीन नाम क्या है?
(A) द्वाराहाट
(B) डोडीहाट
(C) बाड़ाहाट
(D) यमकेश्वर
Answer : C
Que 14. राज्य का सर्वाधिक क्षेत्रपफल वाला वन्य जीव बिहार हैं?
(A) गोबिंद वन्य जीव विहार
(B) केदारनाथ वन्य जीव विहार
(C) अस्कोट वन्य जीव विहार
(D) सोनानदी वन्य जीव विहार
Answer : B
Que 15. ऋषिकेश में स्थित ‘मुनि की रेती’ किस जिले के अंतर्गत है?
(A) टिहरी में
(B) पौढ़ी में
(C) हरिद्वार में
(D) देहरादून में
Answer : A
Que 16. राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों की अधिकांशत: मृदा का pH मान है?
(A) 4.5 से कम
(B) 4.5 एवं के 5.0 मध्य
(C) 5.5 एवं के 6.5 मध्य
(D) 7.0 एवं के 7.5 मध्य
Answer : C
Que 17. उत्तराखण्ड में उगाई जाने वाली फसलों में सबसे महत्वपूर्ण समूह हैं?
(A) धन, गन्ना, झिंगोरा व अरहर
(B) गेहूँ, धन, मण्डुवा व आलू
(C) गेहूँ, मण्डुवा, झिंगोरा व आलू
(D) धन, गेहूँ, अरहर व मसूर
Answer : B
Que 18. उत्तराखण्ड में कृषि भूमि नापने का पैमाना है?
(A) मी. व सेमी.
(B) गज व पिफट
(C) नाली व मुट्ठी
(D) वीघा व बिस्वा
Answer : C
Que 19. उत्तराखण्ड में कृषि योग्य भूमि है लगभग–
(A) 20%
(B) 15%
(C) 13%
(D) 50%
Answer : C
Que 20. उत्तराखण्ड में ‘एक नाली’ जमीन कितने वर्ग मी. के बराबर होती है?
(A) 100 वर्ग मी.
(B) 200 वर्ग मी.
(C) 500 वर्ग मी.
(D) 1000 वर्ग मी.
Answer : B
राजस्थान राज्य बीज निगम संस्थान कहाँ स्थित हैं?
क्या आप भी कर रहे है राजस्थान PSC की तैयारी तो ये प्रश्न आएँगे आपके काम