लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा में इन दिनों बजट सत्र चल रहा है। इस सत्र के चलते मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर खूब निशाना साधा। मुख्यमंत्री योगी ने गोबर को लेकर अखिलेश पर बयानबाजी की। सीएम योगी ने मंगलवार को कहा कि अखिलेश उस दिन ऐसे मुद्दे पर आ गए थे जिसका बजट से कोई लेना देना नहीं था। वे ऐसी बातें बोल रहे थे जिसका हर्जाना राज्य पहले ही भुगत चुका है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने दुष्यंत कुमार की कुछ पंक्तियां पढ़ीं। उन्होंने कहा, 'कैसे मंजर सामने आने लगे हैं तथा गाते-गाते लोग चिल्लाने लगे हैं...'
सीएम योगी ने कहा, नेता प्रतिपक्ष भाषण में एक ओर किसान की बात कर रहे हैं। दूसरी ओर गोबर में उन्हें गंध आ रही थी। मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि गोबर से अगरबत्ती, धूपबत्ती भी बनती है। यदि वे पूजा करते तो अवश्य जलाते। नेता प्रतिपक्ष यदि गोसेवा करते होते तो भाषण में भी नजर आता, किन्तु शायद भैंस वाले दूध का प्रभाव भाषण पर अधिक नजर आया। गाय का कम नजर आ रहा है।
...लेकिन 'उनके' भाषण से मुझे दुष्यंत कुमार की ये पंक्तियां याद आ गईं-
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 31, 2022
कैसे मंजर सामने आने लगे हैं,
गाते-गाते लोग चिल्लाने लगे हैं। pic.twitter.com/XVq0N1Q2VQ
सीएम योगी ने अखिलेश के उस स्कूली दौरे को याद किया जिसमें अखिलेश ने बच्चों से पूछा था मैं कौन हूं, तो बच्चे ने बोला था राहुल गांधी। इस पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं। बच्चे ने यह बात सोच-समझकर ही कही होगी। मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि इन दोनों में बहुत अधिक फर्क नहीं है। वो बोले कि बस इतना सा फर्क है कि राहुल गांधी देश के बाहर देश की बुराई करते हैं तथा अखिलेश उत्तर प्रदेश के बाहर उत्तर प्रदेश की बुराई करते हैं।
ट्रेन ड्राइवर ने खतरे में डाली 800 यात्रियों की जान, रिश्तेदार को इंजन में बैठाया और फिर जो हुआ...
कैसे इंद्रेश्वर मंदिर से इंद्रपुरी और फिर बना इंदौर? जानिए इतिहास