डिजिटल वॉलेट के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली पेटीएम द्वारा कुछ समय पहले ही अपने पेटीएम बैंक की शुरुआत की है. जिसमे आप अपने अकॉउंट को पेटीएम बैंक में भी बदल सकते है. पेटीएम ने इस बारे में जानकारी दी कि, मौजूद सभी वॉलेट अकाउंट को पेमेंट बैंक में तब्दील किया जाएगा. जिससे यूजर अपने बिलों का भुगतान जारी रख सकते हैं. यूजर पेटीएम वॉलेट से जितना खर्च करते हैं, वो उतना खर्च कर सकते हैं. इसके लिए यूजर को सभी बैंकिंग सुविधाओ को पाने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक में साइन अप करना होगा. जिसके बाद यूजर्स को अपने KYC डिटेल्स की जाँच करानी होगी. साथ ही पेटीएम यूजर www.PaytmPaymentsBank.com या iOS में पेटीएम एप पर जाकर Request an invite पर क्लिक करना पड़ेगा.
इसके बाद यूजर को मोबाइल नंबर पर पर एक OTP (वन-टाइम-पासवर्ड) मिलेगा. जिससे वेरिफिकेशन होने के बाद यूजर पेटीएम पेमेंट बैंक invite करने के लिए रजिस्टर्ड होंगे. इस पूरी प्रक्रिया के खत्म होने के बाद, यूजर को पेटीएम की ओर से इंवाइट की सूचना दी जाती है. जिसके बाद यूजर पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ एक बैंक अकाउंट सेटअप करने के लिए योग्य हो जाते हैं.
पेटीएम भी बाकि सभी बैंकों की तरह ही यूजर को एक चेक बुक, डिमांड ड्राफ्ट और डेबिट कार्ड जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाता है. इसके लिए यूजर को एक न्यूनतम चार्ज देना होगा. पेटीएम कंपनी 10 लाख यूजर्स को पेमेंट बैंक में अकाउंट खोलने पर उन्हें 25,000 रुपये की जमा राशि पर तुरंत 250 रुपये कैशबैक देगी. इस अकाउंट में IMPS, NEFT और RTGS के द्वारा ऑनलाइन ट्रांजेक्शजन पर शून्य शुल्क रहेगा. यूजर द्वारा सेविंग अकाउंट में पैसा जमा कराने पर कंपनी हर साल 4 प्रतिशत ब्याज भी देगी.
Facebook भारत में ला सकती है डिजिटल वॉलेट सेवा
जीरो बैलेंस होने पर भी पेटीएम के पेमेंट बैंक में नहीं देनी होगी पेनल्टी
मुंबई में लॉन्च हुआ भारत का पहला डिजिटल सेनेटरी पैड बैंक
नोटबंदी रहा मोदी का मास्टरस्ट्रोक, अर्थव्यवस्था को हुआ 5 लाख करोड़ का लाभ
SBI Buddy ई-वॉलेट के लिए ध्यान में रखने योग्य बातें !