वैसे तो हम लैपटॉप का कई कामों में इस्तेमाल करते है, किन्तु जब वो बंद होता है तब हम उसका किसी भी काम में इस्तेमाल नहीं कर सकते है. किन्तु हम आपको आज एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिससे आप बंद लैपटॉप को इस्तेमाल में तो ले ही सकोगे साथ ही अपने स्मार्टफोन को भी चार्ज कर सकोगे. कई बार हमारे साथ लैपटॉप तो होता है किन्तु हम अपने स्मार्टफोन को चार्ज नहीं कर सकते है. किन्तु इस तरिके से आपका लैपटॉप बंद है तब भी आप उसके द्वारा अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकोगे.
1. सबसे पहले अपने लैपटॉप के My Computer में जाये फिर फाइल मैनेजर में जाकर बायीं तरफ सबसे ऊपर दिए गए टिक या प्रोपर्टिज पर क्लिक करें.
2. यहाँ एक विंडो ओपन होगी उसमें Device Manager पर क्लिक करें.
3. इसके बाद एक विंडो ओपन होगी. उसमें आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे. इसमें से Universal Serial Bus Controllers पर क्लिक करें.
4. इसके बाद जो विंडो आपके स्क्रीन पर ओपन होगी उसमें USB Root Hub पर क्लिक करें.
5. इसके बाद USB Root Hub की Properties दी गई हैं. इसमें सबसे आखिरी विकल्प Power Management पर क्लिक करे.
6. इसके बाद Allow The Computer To Turn Off This Device To Save The Power के विकल्प पर जो टिक लगा है उसे हटा दें और Ok पर क्लिक करें.
7. अब आप लैपटॉप और कंप्यूटर बंद होने पर भी मोबाइल यूएसबी केबल के जरिए मोबाइल चार्ज कर सकते हैं.
Facebook भारत में ला सकती है डिजिटल वॉलेट सेवा
कम कीमत में लांच हुआ Zen Admire Sense स्मार्टफोन
Video : कुछ ऐसा ही होता हाल, अगर Mobile App होते इंसान
गूगल की जानकारी जल्द ही आएगा " O" बीटा वर्जन !