चेहरे की सफाई का ध्यान रखना भी है जरूरी

चेहरे की सफाई का ध्यान रखना भी है जरूरी
Share:

यह बात तो तय है कि आप अपनी स्किन का जितना ज्यादा ख्याल रखेंगे उतनी ही आपको स्किन में निखार आएगा। स्किन की सफाई पर भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. त्वचा की नियमित सफाई हमारी त्वचा को साफ, मुलायम, चिकनी और चमकदार बनाती है, जो चेहरे को सुन्दरता प्रदान करती है। नियमित रुप से चेहरे की सफाई त्वचा की मृत कोशिकाओं, काले घेरे, तेल, धूल, प्रदूषक आदि को हमारे चेहरे की परत से हटाती है और हमें ताजगी देती है। क्लीन्ज़र का चुनाव भी सही तरीके से करे। क्लींजिंग करने से पहले चेहरे पर गुनगुने पानी के छींटे मार ले। त्वचा के नेचुरल आयल को बचाये रखने के लिए खुश्बुदार साबुन का इस्तेमाल न करे। चेहरे को धोने के लिए फेस वाश का प्रयोग करे। चेहरे पर क्लीन्ज़र को हमेशा उंगलियो से लगाये, हथेली से नहीं। ऐसे क्रीम को लगाने पर चेहरे की ऊपरी त्वचा की सफाई हो जाती है और त्वचा क्रीम को सोख नही पाती।

महिलाओ की त्वचा ज्यादा मुलायम होती है इसलिए चेहरे को बार बार रगड़कर न पोछे। क्लीन्ज़र को हमेशा ऊपर से नीचे की ओर सर्कुलर मसाज स्ट्रोक देते हुए लगाये.चेहरे पर कई तरह की क्रीम नहीं लगाना चाहिए इससे अच्छा होगा कि आप एक ही ब्रांड की क्रीम का इस्तेमाल करें। अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो बेसन में शहद मिलाकर लगाये। बार बार चेहरे की सफाई करने से आपकी त्वचा के नेचुरल आयल निकल जाते है इससे चेहरे पर रूखापन आ जाता है। चेहरे को साफ करने के लिए मॉइस्चराइजिंग सबसे अन्तिम और महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, क्योंकि यह त्वचा को पोषण प्रदान करता है और त्वचा के स्वास्थ्य, ताजगी व चमक को बनाए रखता है।

खूबसूरती बरकरार रखने में काफी मददगार है एलोवेरा

घर पर ही बनाएं केमिकल मुक्त नाईट क्रीम

यूँ निखारें सांवली रंगत

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -