उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन से भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों के जीवन कल्याण हेतु स्वर्णिम भारत मंच एक अनुठा सामाजिक अभियान भीख नहीं भूख मिटाएं नगद भीख पर प्रतिबंध लगाएं की शुरूआत कर रहा है। जिसका पोस्टर विमोचन भी राष्ट्रसंत कमलमुनी कमलेश महाराज ने शाजापुर में किया है। कैसे नगद भीख पर प्रतिबंध लगे, इसकी विस्तृत कार्ययोजना एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी को स्वर्णिम भारत अवगत कराएगा।
मंच के दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि महाकाल की नगरी उज्जैन में एक ऐसी अद्भुत अनुठी मुहिम की शुरुआत की जा रही है, जिसकी आज देश को आवश्यकता है। भीख मांगने वाले की संख्या जितनी बढ़ती जा रही है, उतने अपराध भी संगीन होते जा रहे है।
भिखारी भीख मांग कर प्राप्त की गई धनराशि से अवैध काम करता है। छोटे-छोटे बच्चें, मजबूर महिलाएं भी भिक्षावृत्ति के धंधे में धकेली जा रही है। अभियान की पूरी कार्ययोजना मंगलवार को जिला प्रशासन के आलाअधिकारियों बताएगा। प्रशासन के महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल कल्याण समिति नगर निगम, सामाजिक कल्याण विभाग से मदद ली जाएगी।
Video : भूखी लड़की Puppy को कर रही है इग्नोर, देख हंस देंगे आप भी