सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट के रूप में जाने जाने वाली फेसबुक का इस्तेमाल लगभग सभी लोगो द्वारा किया जाता है किन्तु कई बार यूज़र्स अपने अकॉउंट को हमेशा के लिए बंद करना चाहते है. या उसे डिलीट करना चाहते है. हम आपको आज एक ऐसा ही तरीका बताने जा रहे है, जिसमे आप अपने फेसबुक अकॉउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहो तो उसे डिलीट कर सकते हो.
ऐसे करे अपने फेसबुक अकॉउंट को डिलीट
1. सबसे पहले अपने फेसबुक पेज के टॉप राइट में दिए गए डाउनवर्ड एरो पर क्लिक करें.
2. इसके बाद सेटिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करें और उसमे अंदर जाये.
3. इसमे मैन्यू में एक छोटे लिंक ‘डाउनलोड अ कॉपी ऑफ योर फेसबुक डाटा’ पर क्लिक करें और स्टैप्स को फॉलो करें.
4. अकाऊंट को डिलीट करने के लिए आपको https://www.facebook.com/help/delete_account लिंक पर जाने के बाद डिलीट माई अकाऊंट पर क्लिक करें और कंफर्म करने के लिए बाकी के स्टेप्स को फोलो करें.
एक बार यह स्टेप्स फॉलो करने के बाद 14 दिनों में आपका अकॉउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा. इसी बिच यदि आप 14 दिनों के अंदर अपने अकॉउंट को फिर से चालू करना चाहते हो तो कर सकते हो.
आधार pay app का इस्तेमाल करने से पहले जान ले उससे जुडी यह महत्वपूर्ण जानकरियां
Whatsapp पर अपनी चैट को ऐसे कर सकते है Hide
Text Status फीचर को Whatsapp ने About के नाम से करवाया उपलब्ध