हम सभी जानते ही हैं कि हम सभी के घर में कहीं ना कहीं नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और घर को उससे बचाने के लिए वास्तु काफी फायदेमंद साबित होता है. ऐसे में हम सभी आज आपको वास्तु के कई उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं और घर को सुंदर और सुखद बना सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे वास्तु के उपाय.
उपाय - कहते हैं सम्पूर्ण वास्तु दोष नाशक यंत्र को घर की पूर्व उत्तर दिशा में स्थापित कर देंने से लाभ होता है. कहा जाता है इस यंत्र के प्रभाव से घर के सभी वास्तु दोष मिट जाते हैं और घर के ईशान कोण में चीनी घंटियां लगाएं इससे भी लाभ होता है. कहा जाता है इससे सकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है और इस दिशा को हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए.
इसी के साथ इन घंटियों को ऐसे स्थान पर लगाना चाहिए जहां से इनकी आवाज पूरे घर में सुनाई दे तो लाभ मिलता है. कहा जाता है घर के मुख्य द्वार पर इन घंटियों की झालर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का घर में प्रवेश नहीं हो पाता है और घर के ड्राइंग रूम के अंदर आने वाले द्वार के सामने की दीवार के मध्य अपनी फोटो लगाएं इससे लाभ होता है. ध्यान रखे कि फोटो के ऊपर लाल रंग का बल्ब लगाएं तो बहुत घना लाभ हो सकता है.
रविवार के दिन जरूर करें सूर्य भगवान का यह पाठ, बन जाएंगे सारे काम
अगर शनिवार को मिल जाए यह 3 संकेत तो समझो चमकने वाली है किस्मत