आज के ज़माने में लड़किया भी तेज-तर्रार और मॉडर्न हो गई है किन्तु फिर भी शर्मीली लड़कियां देखी जा सकती है. शर्मीली लड़कियां खुद को एक सीमित दायरे में रखती है. शर्मीली लड़कियों के न तो अधिक दोस्त होते है और न ही बॉयफ्रेंड. किसी से खुलकर बात करने या हंसी-मजाक करने में भी शर्मीली लड़कियां असहज महसूस करती है.
इस स्थिति में लड़को के लिए मुश्किल घड़ी आ जाती है जब वह किसी शर्मीली लड़की को अपना दिल दे बैठते है. अब उन्हें अपने दिल की बात कहे कैसे? स्वभाव से शर्मीली लड़कियां एक कम्फर्टेबल जोन चाहती है. शर्मीली लड़कियां किसी से एक दायरे में ही बात करती है. यदि आप ऐसा करते है तो इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है. यदि आप ऐसा सोचते है कि लड़कियां तारीफ करने से जल्दी आकर्षित होती है तो आपको बता दे शर्मीली लड़कियों के मामले में ऐसा कुछ नहीं होता है.
शर्मीली लड़कियां जिन्हे अच्छी तरह से जानती है, जिन पर विश्वास करती है, सिर्फ उन्ही लोगों से तारीफ सुनना पसंद करती है. यदि कोई शर्मीली लड़की किसी अंजान व्यक्ति से तारीफ सुनती है तब वे असुरक्षित महसूस करती है. शर्मीली लड़कियों के साथ ऐसे भूल कभी न करे.
ये भी पढ़े
पुरुष भी होते है अत्याचार के शिकार
लड़कियां आखिर क्यों पसंद करती है ज्यादा हाइट वाले लड़के को
लड़कियां ये झूठ कहती है अपने बॉयफ्रेंड से