कुछ दिन पुराने होने के बाद कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड पर असर पड़ने लगता है. काफी समय बाद ये अपने आप हैंग होने लगते हैं. इनकी धीमी गति से छुटकारा पाने के लिए लोग अक्सर इन्हें फॉरमैट कर देते हैं. ऐसे में कई बार जरूरी डाटा भी नष्ट हो जाता है. कुछ सरल उपायों के जरिए कंप्यूटर की स्पीड बिना फॉरमैट किए भी बढ़ाई जा सकती है. इन तरीको को उपयोग करके आप अपने डिवाइस को सेफ रख सकते है.
Download स्पीड में Jio शीर्ष पर, वोडाफोन भी नहीं है पीछे
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वर्चुअल मेमोरी फुल हो जाने की वजह से कंप्यूटर धीमे हो जाते हैं. इससे बचने के लिए समय-समय पर टेंपररी फाइल डिलीट करते रहें. इसके लिए प्रोग्राम विकल्प में दिए गए सर्च बॉक्स में:टेम्पः लिखकर एंटर करें. इससे कंप्यूटर या लैपटॉप में मौजूद सभी टेंपररी फाइलें खुल जाएंगी. इन्हें चुनकर डिलीट कर दें
Apple iPhone ने अपकमिंग लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन में किया बदलाव, ये होगी खासियत
कंप्यूटर चालू होते ही कई प्रोग्राम ऐसे होते हैं जो अपने आप चलने लगते हैं. जिन्हे स्टार्टअप प्रोग्राम कहते हैं. यह कंप्यूटर को धीमा करने का मुख्य कारण है. स्टार्टअप कार्यक्रम में स्क्रीन न्यूज फीड, जी-टॉक, स्काइप, बिट टोरेंट जैसे कार्यक्रम भी शामिल हैं. स्टार्ट मेन्यू में जाकर उन्हें डिलीट किया जा सकता है. C ड्राइव भी साफ़ करें. यह हार्ड डिस्क का हिस्सा है जहां सभी सॉफ्टवेयर स्थित हैं. कंप्यूटर पर सभी हटाई गई फ़ाइलें पूरी तरह से हटाए जाने के बजाय कूड़ेदान में संग्रहीत होती हैं. कई दिनों तक जारी रहता है, कई फ़ाइलों को हटाने के बाद, रीसाइक्लिंग ट्रे भर जाती है, और कंप्यूटर की मेमोरी भर जाती है. समय-समय पर रिसाइकिल बिन खाली करते रहें इससे बचने के लिए.
Realme C2 स्मार्टफोन से Infinix Smart 3 Plus कितना है अलग, जानिए स्पेसिफिकेशन
Realme 3 Pro बहुत चीपेस्ट प्राइस पर है उपलब्ध, ये है अन्य ऑफर