अब एक माह में 6 नहीं 12 टिकट हो सकेंगे बुक, लेकिन पहले ऐसे करें IRCTC से आधार लिंक ?

अब एक माह में 6 नहीं 12 टिकट हो सकेंगे बुक, लेकिन पहले ऐसे करें IRCTC से आधार लिंक ?
Share:

आज तक IRCTC द्वारा एक माह के भीतर केवल 6 टिकट ही बुक किए जा सकते थे, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 12 कर दिया गया है. लेकिन यहां पर आपको जरा ठहरने की जरूरत है. बता दें कि इसके लिए आपको KYC करवाने कि जरुरत होगी. अतः आपको अपना आधार कार्ड IRCTC से लिंक करवाना होगा. तो आइए जानते है कि कैसे इसे लीन किया जा सकते हैं...

कैसे करें IRCTC से आधार लिंक ? 

1. IRCTC की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करें. मायप्रोफाइल पर जाएं.
2. KYC का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
3. आपसे अगले पेज पर आपका आधार नंबर पूछा जाएगा. 
4. अब आपके द्वारा Aadhaar Card के साथ रजिस्टर कराए गए मोबाइल नंबर पर वनटाइम पासवर्ड आएगा. आप उसे डालें. पेज के निचले हिस्से पर आपको अपने आधार कार्ड के कुछ ब्योरे नज़र आएंगे. इन्हे ध्यानपूर्वक पढ़कर  नीचे दिख रहे वैरिफाई पर क्लिक करें.
5. अब आपके पास मैसेज आएगा..."KYC डिटेल को सफलतापूर्वक अपडेट कर लिया गया है. 
6. हालांकि एक महीने में 6 से ज़्यादा टिकटें बुक करने के लिए इतना काफी नहीं है. 
7. बता दें कि मास्टर लिस्ट भी माय प्रोफाइल टैब में ही मौज़ूद है. यहां पर आपको पैसेंजर का नाम और आधार कार्ड का ब्यौरा देना होगा, जिससे कि मास्टर लिस्ट अपडेट होगी. 
8. वहीं अगर किसी पैसेंजर का नाम पहले से मास्टर लिस्ट में है तो उसके प्रोफाइल को एडिट करके आईडी में आधार नंबर इंटर कर दें. 
9. ध्यान रहें कि मास्टरलिस्ट को ऑनलाइन टिकट बुक करने से पहले ही अपडेट करना होगा. ऐसा करने पर ही एक माह में 6 से अधिक टिकटें बुक की जा सकेंगी.

CCI का दावा, फ्लिपकार्ट और अमेजन चल रहे नियमों के नक्शेकदम पर

एक और लम्बी लिस्ट जारी, शाओमी के इन फ़ोन को अब मिलेगा miui 10 अपडेट

Xiaomi POCO F1 के लिए बड़ी खबर, कम्पनी देंगी जल्द यह नया अपडेट

Redmi ने उतारा Note 8C, कीमत जान उड़ जाएंगे होश...

यह है शाओमी का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन, बिक रहा है 4400 रु से भी कम में...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -