गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है और मौसम के हिसाब से ड्रेसिंग करना हमारी मज़बूरी और आदत दोनों ही है. इस वक्त बहुत से पुरुषों के वार्डरॉब में खलबली मची हुई होती है क्योंकि सर्दी जाने के बाद वार्डरॉब को नए सिरे से प्लान करना पड़ता है. अगर आप भी गर्मी के लिए वार्डरॉब को सजाने का प्लान कर रहे हैं तो इसमें हम भी आपकी थोड़ी मदद करते हुए आपको यह जानकारी दे देता है कि आपको इस सीजन में कौन सी जरूरी चीज़ों को अपने वार्डरोब में जगह देनी चहिये।
सबसे पहले तो आपको लॉन्ग शूज की जगह स्नीकर्स को जगह देनी चाहिए। अगर आपके पास स्नीकर्स नहीं है तो खरीद लीजिये क्योंकि ये बहुत ही कम्फर्टेबल और वर्सटाइल होते हैं.
लाइट वेट जैकेट भी इस मौसम में बड़े काम के है. ये शर्ट की तरह पतले होते है और केजुअल इवनिंग में टीशर्ट के ऊपर काफी कूल लुक देते हैं.
चिलचिलाती धुप से अपनी आँखों को बचाने के लिए सनग्लास से अच्छा ऑप्शन कोई नहीं है. हमारा तो यही सुझाव है कि आपके सस्ते सनग्लासेस की जगह अच्छी क़्वालिटी के सनग्लास को तरजीह दें क्योंकि सस्ते सनग्लास युवी किरणों से हामरी आँखों का बचाव नहीं कर पाते। अपने फेस के हिसाब से सनग्लासेस लगाकर आप कूल नजर आएंगे इसमें भी कोई शक नहीं है.
बेल्ट के शौक़ीन है तो लेदर बेल्ट की जगह इस मौसम में कपडे के बेल्ट को पहने जो बहुत सारे कलर्स में भी आते है और ट्रेंडी लुक भी देते हैं.
इसके अलावा अपनी स्किन का ख़याल रखने के लिए आपके पास हमेशा वाइप्स और टिश्यू पेपर्स होने चाहिए ताकि आपके चहरे पर जमा हुई गन्दगी को किसी भी जगह साफ किया जा सके. पैरों में पसीना आता है तो फुट पाउडर और शरीर के पसीने के लिए डिओडरेंट जैसी छोटी मोटी चीजें गर्मियों में आपका काफी साथ देती है।