आप जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते है, उसे साकार करने में आज की तकनीक माहिर है। आज हम आपको Whatsapp से जुड़ी एक मजेदार ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसके बारे में आपने शायद पहले कभी नहीं सुना होगा। अभी तक आपने यह सुना होगा कि Whatsapp की मदद से वीडियो कॉल और वॉइस कॉल किया जाता है या फिर आपने खुद भी इसे ट्राई किया हो। लेकिन उस समय क्या होगा जब आप बिना स्मार्ट फ़ोन को छूए ही इसे संभव बना सकते हैं। हम आपको एक मजेदार ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना फ़ोन को छूए ही इसे संभव बना सकेंगे।
इस ट्रिक का फायदा उठाने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट का सहारा लेना होगा। बता दें कि आप गूगल असिस्टेंट की मदद से और भी कई अन्य कार्य फ़ोन को टच किए बिना ही कर सकते हैं, हालांकि फ़िलहाल हम यहां पर उपरोक्त बताए गए विषय के बारे में बात करेंगे।
आप अपने फ़ोन की होमस्क्रीन पर ही Google Assistant के मदद से इस सेवा का लाभ लें सकते हैं। आप एंड्राइड यूजर है और आपके फ़ोन में गूगल असिस्टेंट सेट है तो इसके लिए आपको बस OK गूगल या हए गूगल बोलकर बस कमांड देने की आवश्यकता होगी।
- सबसे पहले आपको Google Assistant ओपन करना होगा।
- अब आपको Hey Google कमांड बोलकर या फिर OK Google बोलकर आपने whatsapp के कॉन्टैक्ट को वीडियो कॉल करने के लिए कहना होगा।
- whatsapp कॉल के लिए आप make a whatsapp call to (कॉन्टैक्ट नेम) कह सकते हैं। वहीं आप Whatsapp वीडियो कॉल के लिए make a whatsapp video call to (कॉन्टैक्ट नेम) कह सकते हैं।
शाओमी के इस शानदार स्मार्टफोन की आज से सेल हुई शुरू, मिलेंगे आकर्षक ऑफर्स
LG Aristo 5 की हुई लॉन्चिंग, जाने कीमत और फीचर्स
लम्बे इंतजार के बाद लॉन्च हुआ Realme S11 स्मार्टफोन, कीमत होगी 8,000 से भी कम