अगर आप भी अपनी गाड़ी को खुशबूदार बनाना चाहते हो तो हम आपको कुछ ऐसे तरिके बताने वाले हैं जिससे आप अपनी गाड़ी को खुशबूदार बना सकते हों. आप अपनी कार से रोज कचरा बाहर निकालिए क्योंकि अकसर बच्चों या बड़ों द्वारा छोड़े गए ड्रिंक केन्स या रेपर्स से कार में गंध पैदा होती है इसलिए कोशिश करें कि कार में कोई कचरा न छोड़ें.कोशिश करें कि हर सप्ताह कार के कार्पेट और दूसरे कपड़ों को वैक्यूम करें.
कार के पायदान को झाड़ें क्योंकि उस पर मिट्टी जम जाया करती है. इस चीज का ध्यान रखें कि गंदे जूते लेकर गाड़ी में न चढ़ा जाए.ग्लास क्लीनर से कार के सभी ग्लास साफ करें जब ग्लास साफ हो जाए तो विंडो डाउन करके हवा को गाड़ी के अंदर जानें दें.
ओडोर्स इस्तेमाल करते हैं तो कोशिश करिए कि स्प्रे भी इस्तेमाल करें. उस स्प्रे का एसी सिस्टम की तरफ भी इस्तेमाल करें क्योंकि अकसर उधर से भी अजीब गंध आती है.फ्रेग्रेंस खरीदने से कार महकने नहीं लगती है, उसका सही जगह भी इस्तेमाल किया जाना भी जरूरी है. फ्रेग्रेंस का किसी खास जगह पर इस्तेमाल करें. स्प्रे का इस्तेमाल कार के पायदान पर भी करें.
जरुरी है वाहन की सफाई, बिन पानी इस तरह करे गाडी साफ़
बढ़ाना चाहते है अपनी गाड़ी का माइलेज तो अपनाये ये टिप्स
मैं अपनी आत्मकथा भी जरूर लिखूंगी, मनीषा