लड़कियों को लिपस्टिक लगाना बहुत पसंद होता है। हालाँकि क्या आपको पता है लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक में ऐसे कई हार्श केमिकल्स होते हैं, जिनकी वजह से आपके लिप्स टैन होते जाते हैं? जी हाँ और इस वजह से आपको हमेशा लिपस्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए बल्कि कभी-कभी ही लिपस्टिक लगानी चाहिए। वैसे आज हम आपको बता रहे हैं लिपस्टिक बनाने का नेचुरल तरीका, और इस तरीके से आप घर में लाल रंग की लिपस्टिक बना सकते हैं और वह भी बड़ी आसानी से।
क्या चाहिए -
1 छोटा चम्मच जैतून का तेल
1 छोटा चम्मच मोम
1 छोटा चम्मच नारियल का तेल
रेड फूड कलरिंग की कुछ बूंदें
कैसे बनाएं- सबसे पहले एक बाउल में जैतून का तेल, नारियल का तेल और मोम को पिघला लें और मिला लें। इस मॉइस्चराइजिंग मिक्स में रेड फूड कलरिंग की कुछ बूंदें मिलाएं। मिश्रण को एक साथ मिलाने के लिए एक छड़ी या टूथपिक का प्रयोग करें। इस मिश्रण को एक कन्टेनर में डालें और जमने के लिए फ्रिज में रख दें।
कब तक कर सकते हैं इस्तेमाल - आप इस लिपस्टिक को धूप से दूर किसी ठंडी, सूखी जगह पर स्टोर करें और आप इसका उपयोग लगभग आठ से दस महीने तक कर सकते हैं।
जीवन में चाहिए शांति-सुकून तो रविवार को करें यह खास उपाय
चाहती हैं हैली बीबर जैसी डोनट स्किन तो फॉलो करें ये रूटीन
सुप्रीम कोर्ट के जजों की आलोचना कर घिरे प्रशांत भूषण, बार काउंसिल ने जमकर लताड़ा