एप्पल द्वारा पिछले साल लांच किये गए वायरलैस ईयरफोन के बाद ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स को इनके पाने की चाहत है, इन वायरलैस ईयरफोन को खरीदने के लिए मोटी रकम खर्च करना पड़ती है, किन्तु हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे है जिसमे आप अपने पुराने ईयरफोन से वायरलैस ईयरफोन को बना सकते हो. बस आपको करना होगा यह आसान सा काम-
1. पहले अपने पुराने ईयरफोन को बीच में से काट दें. ईयरफोन के एक हिस्से की वायर को दूसरे हिस्से की वायर से बड़ा काटे.
2. इसके बाद वायर के निचले हिस्से को वायर कटर की मदद से काट लें.
3. काटे हुए वायर को लाइटर की मदद से हल्का सा जला लें और ब्लेड के जरिए उसे स्क्रैच करे.
4. अब दोनों वायर्स के हिस्सों को आपस में जोड़ दें और इसके बाद सोल्डर कर लें.
5. सोल्डर करने के बाद इन वायर्स को इस सर्किट बोर्ड परब्लूटूथ मॉड्यूल पर सोल्डर कर दे.
6. ब्लूटूथ मॉड्यूल में ब्लूटूथ को ऑन करें और अपने फोन के ब्लूटूथ से कनेक्ट करें. जिसके बाद आपके वायरलैस ईयरफोन काम करना शुरू कर देंगे.
wireless earphone कैसे बनाये, चलो सीखे.
Zoook ने लांच किए वाटर रेसिस्टेंट वायरलैस ब्लूटूथ इयरफोन्स
ZTE ने अपना यह स्मार्टफोन भारत में किया लांच, 23MP कैमरा है इसकी खासियत
Sony Xperia L1 स्मार्टफोन हुआ पेश जाने कीमत और फीचर्स