बारिश के मौसम में टेम्परेचर में कई उतार-चढ़ाव देखने मिलते हैं. कभी ये मौसम ठंडा हो जाता है तो कभी उमस से भरा होता है. इस मौसम में कई बीमारियों के बीच स्किन इंफेक्शन का भी खतरा बढ़ जाता है. शरीर पर चकते नजर आना, त्वचा का फटना या पैर और नाखूनों में फंगस होना ये परेशानियां इस मौसम में आम हो जाती हैं. ऐसे में स्किन इन्फेक्शन से कैसे बचना चाहिए इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. बारिश के मौसम (Monsoon Hair And Skin Care Tips) में बालों का चिपचिपापन काफी बढ़ जाता है और ये जल्दी गंदे होने के साथ ही रूखे हो जाते हैं. इसलिए ऐसे मौसम में इन्हें धोते वक्त शैम्पू के बाद एक अच्छे कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें. इससे गंदगी की वजह से सिर की स्किन में होने वाले इंफेक्शन से भी बचाव होगा.
2. सिंथेटिक और टाइट कपड़े पहनने से बचें. इससे स्किन रैशेज होने के चांसेज बढ़ जाते हैं. ऐसे मौसम में सूती और ढीले कपड़े पहनें जिनसे हवा आसानी से पास हो सके. अगर आपका शरीर अच्छी तरह सांस नहीं ले पाएगा, तो स्किन रैशेज होने के काफी चांसेज होते हैं. कपड़ों को अलमारी में रखते वक्त इनके साथ फेनाइल की गोलियां रखना ना भूलें.
3. साबुन हो, पाउडर या बॉडी लोशन ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, जो पसीना और नमी के दौरान आपकी स्किन को किसी तरह के इंफेक्शन से बचाकर रखे. इसके अलावा, आप अपने नाखूनों और पैरों को साफ रखें. मैनिक्योर और पेडिक्योर कराते वक्त सावधानी बरतें. हमेशा अच्छे पार्लर से इसे कराएं. कई बार इसके लिए इस्तेमाल हुए टूल्स से इंफेक्शन हो जाते हैं. वहीं, नाखूनों और पैरों की सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाले पानी में एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल करें.
4. पिंपल की परेशानी और चकते रोकने के लिए चेहरे की सफाई पर खास ध्यान दें. इसके लिए अच्छे फेसवॉश से चेहरा धोने के अलावा आप अपने साथ वेट टिश्यू हमेशा रखें. जरूरत महसूस होने पर इसका इस्तेमाल करें. ऑयली मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें. मिनरल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें.
5. सुबह और शाम दो वक्त नहाएं. नहाते वक्त पानी में नीम की पत्तियों का इस्तेमाल करें. सिर की त्वचा की बात करें, तो इसकी नमी के लिए आप नियमित रूप से तेल की मालिश करें. तेल लगाने के बाद स्टीमिंग और मास्किंग भी करें.