डेटिंग करना एक ट्रेंड सा बन गया हैं, कुछ लोग मौज मस्ती के लिए ऐसा करते हैं और कुछ लोग टाइम पास के लिए. कुछ भावनात्मक रूप से जुड़ने के लिए भी ऐसा करते हैं. मगर इसके विपरीत जब डेटिंग पर जाने से मना करना हो तब क्या किया जाए. ऐसा क्या करे जिससे सामने वाले को मना भी कर दे और उसे बुरा न लगे.
यदि आपका दोस्त चेटिंग करते-करते आपसे डेट के लिए पूछे तो आप कैसे उसे बिना नाराज किए मना करेंगे. डेट के लिए मना करने का तरीका हैं कि घर में कोई मेहमान आ गया हैं यह कह दे. पढाई या जॉब के इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं. काम में व्यस्त हैं इसलिए समय नहीं निकाल पाएगे.
घर के किसी सदस्य की तबियत खराब यह कह कर भी डेट के लिए मना कर सकते हैं. खुद की तबियत खराब होने का बहाना बनाया जा सकता हैं. आप यह भी कह सकते हैं कि आप दोस्ती से ज्यादा का रिश्ता नहीं चाहते. किसी और व्यक्ति का जिक्र कर यह भी कह सकते हैं कि आपका क्रश कोई और हैं. इस तरह आप बिना दिल दुखाये डेट के लिए मना कर सकते हैं.
ये भी पढ़े
इस तरह जाने, पार्टनर धोखा दे रहा है
गर्लफ्रेंड को लेकर न करें ये भूल
तैमूर को लेकर इस बात पर भीड़ पड़ते है सैफ-करीना....