एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इतेमाल करने वाले ग्राहक तो एंड्रॉयड स्मार्टफोन से होने वाली परेशानियों से वाकिफ ही होंगे. चलिए अब आपको बताते है कि आप उन परेशानियों से कैसे छुटकारा पा सकते है
Slow User Interface -
इंटरनल स्टोरेज फुल होने पर अक्सर फोन स्लो हो जाता है. ऐसे में जिन एप्स का प्रयोग नहीं करते उन्हें डिलीट कर देंन चाहिए, इसके अलावा एप्स का कैश डाटा भी डिलीट कर इस समस्या को ठीक कर सकते हैं.
सैटिंग्स > स्टोरेज में जाकर कैश डाटा को डिलीट कर दें. इससे एप्स में पड़ा कैश डाटा क्लीन हो जाता है. इस काम को करने के लिए सी-क्लीनर जैसे एप्स भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं
Battery Drain -
यूजर्स अपने डिवाइस में कम बैटरी लाइफ की समस्या का अक्सर बात करते हैं. लोकेशन और ब्राइटनैस सैटिंग्स में बदलाव कर इस समस्या को दूर कर सकते हैं.
- फोन की सैटिंग्स में जाकर लोकेशन और सिलैक्ट बैटरी सेविंग मोड को क्लिक करें. ब्राइटनैस को ऑटो से हटाकर इसे अपने हिसाब से एडजस्ट करें. इसके अलावा कुछ फोन्स में तो अतिरिक्त बैटरी सेविंग मोड्स भी उपलब्ध हैं.
Unresponsive Screen -
फोन की स्क्रीन रिस्पांस karna band कर deti है. उस समय आपको फोन को रिस्टार्ट करने की जरूरत hoti है.
App Crashes -
एंड्रॉयड फोन्स में कई बार एप्स क्रैश हो jata है ऐसा कई बार नए अपडेट की वजह से भी होता है. ।
Google Play Store Keep Crashing -
कई बार एंड्रॉयड यूजर्स को ऐसी समस्या का भी सामना करना पड़ता है जब गूगल प्ले स्टोर काम नहीं करता अथवा क्रैश होने लगता है।
-इसके लिए सैटिंग्स > एप्लीकेशन > ऑल एप्स > गूगल प्ले स्टोर > स्टोरेज में जाकर क्लियर कैची पर सिलैक्ट करें. फोन को रिस्टार्ट करें और समस्या दूर हो जाएगी.
जोपो स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती
डिफेंडर एप्लीकेशन से सिस्टम को कर पायेगे प्रोटेक्ट !
माइक्रोसॉफ्ट ला रहा है कंप्यूटर को वाइरस से बचाने के लिये ब्राउज़र !