नई दिल्ली : अक्सर यह देखा जाता है की अचानक काम करते करते ब्राउज़र बंद हो जाता है. और हम जो काम कर रहे होते है वो पूरा भी नहीं कर पाते है. जब हमें दोबारा ब्राउज़र शुरू करना होता है तो हम भूल जाते है की कहीं कितनी टैब खुली हुई थी. किस टैब पर कौन सा पेज खुला हुआ था. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि हम आपको ऐसा शॉर्टकट बताने जा रहे है जिसके माध्यम से आप बंद हो गयी टैब को फिर से खोल सकते है.
अगर आप एप्पल डिवाइस में सफारी ब्राऊजर का प्रयोग कर रहे हैं तो आई.ओ.एस. यूजर्स आपको हिस्ट्री में जाकर री-ओपन लास्ट क्लोज्ड एप्स पर क्लिक करना होगा जिसके बाद सारे टैब्स अपने आप ओपन हो जाएंगे. मैस ओ.एस. सिएरा यूजर्स विंडो के दाहिने तरफ प्लस आईकन टैब पर क्लिक कर करते ही आप रिसैंट क्लोज्ड टैब्स को ओपन कर पाएंगे. इसके अलावा Shift-Command-T बटन को दबाते ही यह काम हो जाएगा. अगर कंप्यूटर बंद हो जाये तो ये ट्रिक काम नहीं करेगी. ये ट्रिक सिर्फ चालू कंप्यूटर में ब्राउज़र बंद होने के लिए है.
फेसबुक ने शुरू की एक्सप्रेस वाई-फाई की टेस्टिंग