कई बार एक गलती आप पर भारी पड़ जाती है। आप कभी अपनी कार से उतरकर 2 मिनिट से कुछ काम करने के लिए चले जाते है और आपके पास बच्चा होता है तो आप उसे कार में ही छोड़ देते है ऐसे में कई बार गलती से अंदर से ही लॉक हो जाता है और गाड़ी की चाबी भी अंदर ही रह जाती है। कार लॉक होने पर आप बाहर से खोलने में सक्षम में नहीं होते ऐसे में आप भी घबराने लगते है और बच्चा भी। बच्चा अंदर सांस नहीं ले पाता। उसे घुटन होने लगती है ऐसे में वह या तो बेहोश हो जाता है या मरने की स्थिति में पहुंच जाता है।
तैराकी कर रही थी महिला तभी घट गई ये घटना
ध्यान रहे ऐसे में कभी भी घबराए नहीं बल्कि अंदर फंसे बच्चे को निकालने की कोशिश करें। तुरंत एक्शन लेते है तो आपका बच्चा बच सकता है। याद रहे अपने बच्चे को शांत करने की कोशिश करें। अगर आप रोएगे तो वह रोएगा और घबराएगा। तो चलिए आपको बताते है कि लॉक कार में बच्चे की जान को कैसे बचा सकते है।
टैटू आर्टिस्ट के इन टैटू को देखकर आपकी आँखें रह जाएँगी खुली
*कार का लॉक खोलने के लिए कुछ आॅप्शन नहीं मिलता है तो कांच को तुरंत तोड़ दे क्योंकि बच्चे बहुत ज्यादा सेंसेटिव होते हैं।
*कार से बच्चे को निकाल कर तुरंत खुले जगह पर ले जाएं।
*वहीं अगर बच्चे को घबराहट हो रही हो या वह बेहोश हो गया हो तो तुरंत एंबुलेंंस को कॉल करें। बच्चे को अस्पताल ले जाने में देरी नहीं करें।
यह भी पढ़ें
भारत के इस गांव में शादी से पहले ही मनाई जाती है सुहागरात
जापान में हुआ गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन, आरती ना आने पर लोगों ने गाया ये गाना