यूजर्स द्वारा काफी पसंद WhatsApp Status फीचर को किया जा रहा है. इस फीचर में वीडियो, फोटोज, समेत लीक्स आदि शेयर किए जा सकते हैं. अगर आपको अपने किसी दोस्त का WhatsApp Status अच्छा लगे और आप उसे अपने पास सेव करना चाहें तो कैसे करेंगे? जाहिर है कि आप कहेंगे कि स्क्रीनशॉट लेकर. लेकिन स्क्रीनशॉट लेकर आपको उसमें से कई चीजें जैसे नाम आदि को क्रॉप करना पड़ता है. हालांकि, एक और ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप WhatsApp Status को सेव कर सकते हैं. इसी ट्रिक के बारे में यहां हम आपको बताएंगे.
Honor 20 से OnePlus 7 Pro में कितना है दम, जानिए तुलना
इस प्रकार डाउनलोड करें WhatsApp Status
एक ऐप डाउनलोड इसके लिए आपको Status Saver नाम की करनी होगी. यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी.इसके बाद WhatsApp को ओपन कर Status पेज पर जाएं. इसके बाद उस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करें जिसका Status आपको सेव करना है.अब Status Saver ऐप को ओपन करें। यह ऐप स्कैन कर सभी Status को डिस्प्ले करेगी. साथ ही आपको किसी भी मीडिया को यहां से चुनने का विकल्प देगी. यानी अगर आप फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं तो फोटो पर क्लिक करें और अगर वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो वीडियो पर डाउनलोड करें.जिस Status को आप सेव करना चाहते हैं. उस पर टैप करें और Download पर टैप कर दें. आपके फोन में इसके बाद Status डाउनलोड हो जाएगा.
पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर जॉब ओपनिंग, वेतन 35000 रु