नई दिल्ली : इंस्टैंट चैटिंग के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला एप्लीकेशन व्हाट्सएप्प में आप फोटो शेयर करते है वीडियो शेयर करते है. साथ ही शेयर किये गए फोटो और विडियो को सेव भी कर सकते है. वही आप अपने चैट को भी सेव कर सकते है. इसके लिए आपको कुछ स्पेट्स फॉलो करना है और आप अपनी चैट को सेव कर सकते है.
सबसे पहले आप व्हाट्सएप्प के एप्लीकेशन में जाये और जिस दोस्त का चैट सेव करना चाहते है उस दोस्त की चैट को ओपन करे. इसके बाद आपको राईट साइड में ऊपर की तरफ तीन डॉट दिखाई देंगे. इन डॉट पर क्लिक करिये तो आपको कई विकल्प दिखाई देंगे इसमें आपको मोर ऑप्शन पर क्लिक करना है. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपनी चैट को ईमेल कर सकते है.
अब आप किसी मीडिया को भी अटैच करना चाहते हैं तो उसे भी सेलेक्ट कर लें. इसके लिए दो विकल्प, "Without Media" और "Attach Media दिखाई देते हैं. आप दोनों में से किसी एक का चयन ही कर सकते हैं. अब चैट को अपने गूगल अकाउंट पर मेल कर दे. आपकी मेलआईडी पर तुंरत ही मेल में एक फाइल आ जाएगी.
क्या आप भी अपना ट्वीट दोस्तों को भेजना चाहते है, तो करे ट्वीट लिंक का इस्तेमाल
Paytm ने प्वाइंट ऑफ सेल की सर्विस फिर से शुरू की