स्मार्टफोन यूज़र्स को कई बार नेटवर्क को लेकर समस्या आती है, जिसमे उन्हें कई बार नेटवर्क के कारण हो रही परेशानियों का सामना करते हुए देखा जा सकता है, कई बार आपका स्मार्टफोन नेटवर्क को नही पकड़ पाता है या फिर नेटवर्क की रेंज ही कम रहती है , किन्तु हम आपको बता रहे है ऐसा आसान सा तरीका जिसमे आप अपने स्मार्टफोन में नेटवर्क को लेकर हो रही परेशानी को दूर कर सकते है. आइये जानते है यह आसान सा तरीका जिसके द्वारा आपके फोन में से नेटवर्क चले जाने के बाद इसे फिर से पा सकते है.
इसके लिए आपको सबसे पहले चाहिए कि अपने फोन को 3जी से 2जी में स्विच करे. ऐसा करने पर भले ही आपके फोन में नेट धीरे काम करेगा लेकिन आपका फोन का सिग्नल बड़ी ही तेजी से दौड़ेगा.
ज्यादातर लोग फोन पर कवर लगाकर रखते हैं. वीक सिग्नल आने पर अगर आप फोन से कवर हटा दें तो सिग्नल बेहतर हो सकते हैं. जिससे आप आसानी से कॉल कर सकते है. सिग्नल वीक होने पर अपने स्मार्टफोन को थोड़ी देर के लिए कांच के ग्लास में रख दें. इससे सिग्नल में सुधार हो जाएगा. इसके साथ ही आप सिग्नल बूस्टर लगा सकते हैं. जिससे आप बेहतर सिग्नल पा सकते है.
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करे -
Alert: प्ले स्टोर पर पाए गए Fake फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्ट्राग्राम एप
Bhim App को 125 लोगो ने किया डाउनलोड, सरकार दे रही है खास स्किम
8 फरवरी के बाद नही कर पायेंगे आप Gmail का इस्तेमाल !
JIO के मुफ्त ऑफर का फेसबुक को मिला जमकर फायदा