कई बार ऐसा होता है कि एक छोटी सी गलती हम पर भारी पड़ जाती है. घर की बात करें तो घर में गैस सिलेंडर सभी के यहाँ होता है और उसे बहुत ही बचा कर रखा जाता है ताकि आग ना लग जाए. कई बार आग लगने पर पुरे घर में आग लग जाती है और जन हानि भी हो जाती है. लेकिन क्या हो जब घर के गैस सिलेंडर में आग लग जाए. इससे कैसे बचना चाहिए ये किसी को नहीं पता होता.
अगर आग लग जाती है और हर कोई डर जाता है और इससे बचने के कोई उपाए नहीं सूझते उन्हें. तो अगर आपको नहीं पता तो हम बता देते हैं क्या करना चाहिए जब आग लग जाए. गैस सिलेंडर में लगी आग को कैसे बचाना है इस वीडियो के ज़रिये आप सीख सकते हैं. दरअसल, ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे हम आपको भी दिखाने जा रहे हैं.
इससे आपको भी कुछ सीख मिलेगी और आग से बचने का तरीका भी निकल आएगा. आपको बता दे ये वीडियो यूट्यूब चैनल Top Videos ने शेयर किया है जो वाकई काम का है. चलए बिना देर किये आपको सीखा देते हैं हम आग से बचने का तरीका.
Video : ये है दादी माँ का रॉकिंग परफॉरमेंस