नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PMKSY) के तमाम लाभार्थियों को खेती-किसानी के लिए सबसे सस्ता लोन मुहैया करवाने की तैयारी की है. ताकि पैसे की कमी के चलते किसी किसान को खेती करना न छोड़े. पीएम मोदी ने इसी वर्ष पीएम-किसान योजना के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) देने का शुभारंभ किया है. इस योजना के अंतर्गत लाखों लाभार्थियों को KCC दिया जा चुका है. क्रेडिट कार्ड (KCC) की सुविधा SBI किसानों को मुहैया कराता है. जिसमें किसानों को आसान शर्तों पर कर्ज मिलता है.
क्या दस्तावेज़ हैं जरुरी:-
किसानों के पहचान पत्र और एड्रेस प्रुफ चाहिए होते हैं. इसके लिए मतदाता परिचय पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे किसी भी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस स्कीम के लाभ :-
1. 1.60 लाख रुपये के कर्ज के लिए किसी तरह के कोलेट्रल की आवश्यकता नहीं होती है.
2. एक साल या भुगतान की तारीख (इनमें से जो भी पहले हो) तक 7% की साधारण ब्याज दर से आपको लोन चुकाना होता है.
3. तीन लाख रुपये तक के लोन पर 2% की दर से ब्याज पर रियायत मिलती है.
4. तय वक़्त पर भुगतान करने पर ब्याज पर अतिरिक्त 3 फीसद की रियायत मिलती है.
5. ड्यू डेट तक भुगतान नहीं करने पर आपको कार्ड रेट से ब्याज का भुगतान करना होगा.
6. सभी तरह के KCC लोन पर अधिसूचित फसल एवं क्षेत्र के लिए कृषि बीमा मिलता है.
7. KCC में बची हुई राशि पर सेविंग बैंक रेट पर ब्याज दिया जाता है.
8. SBI सभी केसीसी धारकों को बगैर किसी शुल्क के एटीएम कम डेबिट कार्ड देता है.
ऑटो सेक्टर पर कोरोना की तगड़ी मार, दोपहिया वाहनों की बिक्री में आई भारी गिरावट
बीड़ी बंडल पर कैंसर की फोटो, BMS बोली- वापस लिया जाए सचित्र चेतावनी छापने का आर्डर
दिल्ली में 81 रुपए के पार पहुंची डीज़ल की कीमत, जानिए क्या है पेट्रोल का हाल