भारत का सबसे चर्चित पुल, जिसका आज तक नहीं हुआ उद्घाटन

भारत का सबसे चर्चित पुल, जिसका आज तक नहीं हुआ उद्घाटन
Share:

पूरी दुनिया में ऐसे कई पुल स्थित हैं जो अपनी एक अलग ही पहचान रखते हैं और कहीं-कहीं ये पुल देश की शान भी कहलाते हैं. वहीं ऐसा ही एक पुल भारत में भी बना हुआ है, जो सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी  प्रसिद्ध है. साथ ही इसे लेकर हैरानी की बात यह भी है कि इस विश्व प्रसिद्ध पुल का आज तक उद्घाटन भी नहीं हुआ है और यह सब दूर काफी फेमस है. 

आपको बता दें कि यह पुल है कोलकाता का हावड़ा ब्रिज और यह हमेशा से कोलकाता की पहचान रहा है. खास बात यह है कि इस पुल को बने के 76 साल हो चुके हैं और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान दिसंबर 1942 में जापान का एक बम इस ब्रिज से कुछ दूरी पर ही गिर चुका था, लेकिन यह ब्रिज तब भी ज्यों का त्यों ही खड़ा रहा, जैसे आज है. 

बीबीसी से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्नीसवीं सदी के आखिरी दशकों में ब्रिटिश इंडिया सरकार ने कोलकाता और हावड़ा के बीच बहने वाली हुगली नदी पर एक तैरते हुए पुल के निर्माण की योजना बनाई गई थी और ऐसा इसलिए क्योंकि उस दौर में हुगली में रोजाना कई जहाज आया-जाया करते थे. साथ हे बता दें कि खंभों वाला पुल बनाने से कहीं जहाजों की आवाजाही में रुकावट न आये, इसलिए 1871 में हावड़ा ब्रिज एक्ट पास किया गया था और फिर बाद में 1936 में हावड़ा ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुआ और 1942 में यह पूरा हुआ था. 

 

गूगल को भी याद आये उमर खैय्याम, आज कुछ इस तरह से बनाया डूडल

बच्चे कम होने के कारण बंद हो रहा था स्कूल, तो करवा दिया भेड़ों का एडमिशन

Video : जब कृत्रिम पैर लगाते ही ख़ुशी से झूम उठा 5 साल का बच्चा

इस विदेशी रेस्टोरेंट में सवा सौ साल से परोसा जा रहा सिर्फ शाकाहारी भोजन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -