भारतीय बाजार में HP Pavilion X360 नोटबुक लॉन्च हो गया है. जो कि इन-बिल्ट Alexa सपोर्ट के साथ लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला डिवाइस है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत Rs 45,990 है. इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon/Flipkart और Reliance digital से खरीदा जा सकता है. इसके साथ ये डिवाइस मल्टी-ब्रांड्स आउटलेट्स जैसे कि HP World Stores और Croma पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
TikTok को लग सकता है तगड़ा झटका, गूगल करने वाला है ये काम
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि HP Pavilion X360 नोटबुक में Alexa सपोर्ट के साथ और भी खास फीचर्स की सुविधा दी गई है. ये बेहद ही हल्के वजन वाला convertible डिवाइस है जिसे किसी भी तरह मोड़कर उपयोग किया जा सकता है. साथ ही ये 10th Gen Intel Core प्रोसेसर पर आधारित है जो कि बेहतर परफॉर्मेंस क्षमता प्रदान करता है.
Paytm की इस सेल में कई डिवाइस पर मिलेगा जबरदस्त कैशबैक
अगर बता करें HP Pavilion X360 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की तो भारत में इन-बिल्ट Alexa सपोर्ट के साथ आने वाला ये पहला डिवाइस है. इसमें शानदार बैटरी बैकअप के लिए Intel Dynamic Tuning तकनीक का उपयेाग किया गया है. जो कि बैटरी के अलावा अल्ट्रा फास्ट स्पीड और बेहतर प्रोडक्टिविटी में भी मदद करती है. इस डिवाइस का वजन मात्र 1.58 kg है और इसमें 14.3 इंच का full-HD LED backlight टच डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी का कहना है कि इसमें दिए गए Alexa सपोर्ट के साथ यूजर्स आसानी से कनेक्ट हो सकते हैं और इसे अपने हिसाब से कंट्रोल किया जा सकता है. ये ऐप डिवाइस के माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ काम करता है. इसके लिए अलग से Alexa सपोर्ट की जरूरत नहीं है. Alexa सपोर्ट की मदद से यूजर्स अपने डिवाइस का म्यूजिक, टाइम, अलार्म कंट्रोल कर सकते हैं. साथ ही स्मार्ट होम डिवाइस को भी कंट्रोल करने की सुविधा प्रदान करता है. HP Pavilion X360 में स्टोरेज के लिए 1TB HDD और 256GB SSD के अलावा 512GB PCIe SSD6 दिया गया है. वहीं इसमें फिंगरप्रिंट सपोर्ट की उपलब्ध कराया गया है.
Oppo Reno Ace स्मार्टफोन की जानकारी हुई लीक, ये है लॉन्च डेट
आधार कार्ड: इस आसान तरीके से करें आधार नंबर लॉक, जानिए कैसे होगा अनलॉक
Reliance JioFiber : इस खास ऑफर में मिलेगी तीन महीने तक फ्री सर्विस