दुनिया की सबसे बड़ी लैपटाप बनाने वाली HP ने लैपटॉप की बैटरी फटने और जलने की शिकायत सुनने के बाद बैटरियों में आ रही समस्या पर एक अहम फैसला लिया गया है. जिसके चलते कंपनी ने दुनिया भर से बैटरियां वापस मंगवाईं हैं. ऐसे में मार्च 2013 से लेकर अक्टूबर 2016 के बीच निर्माण की जाने वाली बैटरियों को वापस मंगवाया है. वापस मंगवाई गयी बैटरियों में HP Compaq, HP ProBook, HP Envy, Compaq Presario, HP Pavillion आदि लैपटॉप शामिल है.
ज्ञात हो कि पिछले दिनों एचपी के लैपटॉप में बैटरी को लेकर कुछ समस्या देखी जा रही थी. जिसके बाद 6BZLU, 6CGFK, 6CGFQ, 6CZMB, 6DEMA, 6DEMH, 6DGAL, और 6EBVA कोड वाली बैटरियों को वापस मंगवाया गया है. इसके साथ ही HP की वेबसाइट पर भी विशेष रूप में सीरियल नंबर और बैटरी के बारकोड दर्ज डाउनलोड जैसी जानकारी दी गयी है.
इससे पहले भी पिछले साल जून में समस्या के चलते एचपी ने करीब 41 हजार बैटरियों को वापस लिया था.
भारत में लांच हुआ 16MP फ्रंट के साथ OPPOA57 स्मार्टफोन
ब्लैकबेरी के स्मार्टफोन में हो सकता है पिक्सल स्मार्टफोन जैसा कैमरा
7 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा ज़ेनफोन 3S मैक्स
दमदार फीचर्स के साथ लांच हुआ स्वाइप एलीट पावर 4जी स्मार्टफोन