BOB फाइनेंशियल तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) ने मिलकर को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस रुपे क्रेडिट कार्ड पेश किया है. इस कार्ड को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी में पेश किया गया है. इस कार्ड की विशेष बात यह है कि यूटिलिटी, ग्रॉसरी तथा डिपार्टमेंटल स्टोर पर इसका उपयोग कर आप रिवार्ड पा सकेंगे. इस कार्ड का इस्तेमाल JCB नेटवर्क के जरिए विश्व भर के मर्चेंट्स तथा ATM में किया जा सकता है. BOB फाइनेंशियल, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है.
मिलेंगे कई तरह के फायदे:-
* HPCL BoB रुपे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड के कार्डहोल्डर HPCL फ्यूल पंपों तथा HP पे ऐप पर 24 रिवॉर्ड पॉइंट्स (प्रति 150 रुपये खर्च) तक कमा सकेंगे.
* इसके अतिरिक्त, कार्डहोल्डर्स को HPCL पंपों या HP पे पर फ्यूल खरीदने पर 1 प्रतिशत फ्यूल सरचार्ज छूट का भी फायदा प्राप्त होगा.
* कार्ड जारी होने के 60 दिनों के अंदर 5,000 रुपये या उससे ज्यादा खर्च करने वाले लोगों को 2,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होंगे.
* इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के यूटिलिटी, ग्रॉसरी तथा डिपार्टमेंटल स्टोर पर उपयोग से 10 रिवॉर्ड पॉइंट (प्रति 150 रुपये खर्च) तथा अन्य कैटेगरी पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होगा.
* फिल्म टिकट बुकिंग में कार्ड के उपयोग से आकर्षक छूट प्राप्त होगी. कार्डहोल्डर्स डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज में प्रत्येक वर्ष 4 कॉम्प्लिमेंटरी विजिट्स के हकदार होंगे.
शाहीद अफरीदी को 'आतंकी' यासीन मलिक पर आया प्यार, अमित मिश्रा ने दिया ऐसा जवाब कि उतर गया सब खुमार
एक को बचाने के चक्कर में चली गई 2 सगे भाइयों की जान
गृह मंत्रालय हाउस पैनल के समक्ष असम राइफल्स के कामकाज पर चर्चा करेगा