नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उन आलोचकों पर हमला बोला है, जिन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के सिलेबस को कम करने में साजिश करने का आरोप लगाया था. सीबीएसई ने कक्षा 9 से 12 तक के तक़रीबन 190 विषयों के लिए सिलेबस को सिर्फ 2020-21 सत्र की बोर्ड परीक्षा के लिए 30 फीसद तक कम कर दिया है. बोर्ड ने कहा है कि एग्जाम में कम किए गए सिलेबस से कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा.
ऐसे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट के माध्यम से बताया है कि, #CBSESyllabus से कुछ विषयों के हट जाने के बाद ढेर सारे कमेंट्स आए हैं. इन कमेंट्स के साथ दिक्कत यह है कि वे झूठे विषयों को जोड़कर उसे सनसनीखेज बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उनका कहना है कि CBSE के पाठ्यक्रम में से कुछ विषयों को हटाने को लेकर लोगों ने झूठा बखेड़ा खड़ा किया है.
आपको बता दें कि, कक्षा 9-12 का सिलेबस 30 फीसद घटाकर सीबीएसई ने मंगलवार को नये सिलेबस के साथ ही डिलीटेड चैप्टर की जानकारी भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी थी. इसके बाद इस मामले में एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया. जिसके बाद सीबीएसई को एक बार फिर सफाई देनी पड़ी।
There has been a lot of uninformed commentary on the exclusion of some topics from #CBSESyllabus. The problem with these comments is that they resort to sensationalism by connecting topics selectively to portray a false narrative.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 9, 2020
आने वाले हैं YES बैंक के 'अच्छे' दिन, SBI ने किया बड़े निवेश का ऐलान
इस तारीख तक आधार कार्ड से लिंक करा लें अपना पैन कार्ड, नहीं तो भरना पड़ सकता है जुर्माना
फेसबुक ने ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सनारो पर लगाया झूठी अफवाह फ़ैलाने का आरोप