हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने कोरोना वायरस को देखते हुए शहर और समाज के सबसे बुनियादी कार्यवाहकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की बात पर जोर दिया है. इसी के साथ ही उन्होंने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के लिए मास्क खरीदकर एक अहम कदम उठाया. जी हाँ, हाल ही में ऋतिक ने ट्वीट किया, 'एक ऐसे वक्त में, हमें हर संभव वह चीज करनी चाहिए, जिससे हमारे समाज और शहर की सबसे मूलभूत कार्यवाहकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकें. मैंने बीएमसी कार्यकतार्ओं और अन्य कार्यवाहकों के लिए एन95 और एफएफपी3 मास्क खरीदें हैं.''
In times such as these, we must do whatever we can to ensure the safety of the most fundamental caretakers of our city and society. I have procured N95 and FFP3 masks for our BMC workers and other caretakers... 1/2
— Hrithik Roshan (@iHrithik) March 26, 2020
इसी के साथ उन्होंने मंत्री आदित्य ठाकरे का आभार जताया, जिन्होंने महाराष्ट्र सरकार का समर्थन करने का उन्हें यह मौका दिया. वहीं ऋतिक ने यह भी कहा कि, 'महामारी पर रोक लगाने के प्रयास में महाराष्ट्र सरकार का समर्थन करने का अवसर मुझे देने के लिए मैं आदित्य ठाकरे का आभारी हूं. अपनी तरफ से यथासंभव चीजें करना अभी हमारा कर्तव्य है.'
आप सभी को बता दें कि जब से कोरोना वायरस आया है तब से ऋतिक ने लगातार अपनी सक्रियता दिखाई है फिर वह लोगों को जागरूक करने के मामले में हो या धनराशि देने के मामले में. अब अगर अभिनय के बारे में बात करें, तो ऋतिक आखिरी बार फिल्म 'वॉर' में नजर आए थे, जिनमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ थे. इस फिल्म ने दमदार कलेक्शन किया था और इस फिल्म को फैंस का भरपूर प्यार मिला था.
कोरोना के कहर के बीच आलिया भट्ट को आयी पिता की याद