इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए सरकार के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी सहयोग दे रहे हैं. कोई ना कोई किसी ना किसी प्रकार से मदद के लिए आगे आ ही रहा है. इस बार यह देखा जा रहा है कि सभी बॉलीवुड स्टार्स एकजुट होकर लड़ रहे हैं और अलग अलग तरह से गरीबों की मदद कर रहे हैं. इस दौरान कोई पीएम केयर फंड्स में डोनेट कर रहा है तो कोई सीएम रिलीफ फंड में.
I wish you the power to ensure that NO ONE in our country sleeps hungry. You all are the real superheroes on ground. #IndiaFightsCorona #CovidRelief https://t.co/2JkUSEZ0CW
— Hrithik Roshan (@iHrithik) April 7, 2020
केवल इतना ही नहीं कुछ स्टार्स तो ऐसी भी हैं जो गरीबों को मदद करने के लिए अलग-अलग NGO का साथ दे रहे हैं. जी हाँ, हाल ही में मिली खबर के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन ने भी एक एनजीओ से हाथ मिलाया है और 1 लाख से ज्यादा जरूरमंद लोगों को पैक्ड खाना बांटने का ऐलान किया है. जी हाँ, खबर है कि एन 95 और एफएफ 3 मास्क बांटने के बाद रितिक रोशन अब 1.2 लाख लोगों को पेट भरेंगे. ऋतिक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये इस बात की जानकारी दी है. वैसे एक्टर ने अक्षय पात्र फाउंडेशन के पोस्ट को शेयर किया है जिसमें लिखा है, 'हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे फाउंडेशन को अब सुपरस्टार ऋतिक रोशन सशक्त बनाएंगे. हम साथ मिलकर ऐसे 1.2 लाख लोगों को पैक्ड फूड भेजेंगे जो गरीब है, दिहाड़ी मज़दूर हैं, या जिनकी सैलरी बहुत कम है. ऐसा तब तक होगा जब तक हालात सुधर नहीं जाते.''
आप सभी देख सकते हैं अक्षय पात्र फाउंडेशन ने ट्वीट करने के बाद भी इस बारे में जानकारी दी है और फाउंडेशन के इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए रितिके रोशन ने लिखा, 'मैं आपकी ताकत के लिए दुआ करता हूं कि ताकी कोई भी इस देश में भूखा ना सो पाए. आप जमीन पर असली सुपर हीरो हैं'.
कोरोना की जांच के लिए गई थी महिला, डॉक्टर ने किया रेप!