मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म वॉर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही हैं। 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई इस फिल्म ने पहले दिन केवल भारत में ही कुल 53 करोड़ 35 लाख रुपये का कारोबार किया। इसमें से 51 करोड़ 60 लाख रुपये का कारोबार केवल फिल्म के हिंदी वर्जन ने ही किया था। इस आंकड़े के साथ वॉर इस वर्ष की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
यदि तुलनात्मक ढंग से देखा जाए तो इससे पहले भारत ने पहले दिन 42 करोड़ 30 लाख रुपये का कारोबार किया था, मिशन मंगल ने पहले दिन 29 करोड़ 16 लाख रुपये की कमाई की थी और साहो के हिंदी वर्जन का फर्स्ट डे कलेक्शन 24 करोड़ 40 लाख रुपये का रहा था। भारत में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई फिल्म वॉर को विदेशों में 1350 स्क्रीन्स मिली हैं। हाल ही में फिल्म को 200 स्क्रीन्स और दे दी गई हैं।
अब बात करते हैं वॉर के लेटेस्ट कलेक्शन डिटेल्स की। पहले दिन वॉर ने 51 करोड़ 60 लाख रुपये कमाए और दूसरे दिन इसका कारोबार 23 करोड़ 10 लाख रुपये का रहा। एक अनुमान के अनुसार, शुक्रवार को फिल्म ने 20 करोड़ का बिज़नेस किया है। इस हिसाब से फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से थोड़ा ही पीछे है।
विनोद यादव ने अपनी जबरदस्त बात से किया बच्चों को मंत्रमुग्ध, ये है डिटेल्स
VIDEO: लांच हुआ 'Laal Kaptan' का तीसरा और अंतिम ट्रेलर, पहले से ज्यादा भयानक दिख रहे सैफ
Sye Raa Narsimha reddy ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, कमाई के मामले में War को भी पछाड़ा