अभिनेता रितिक रोशन सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर काफी अपडेट रहते हैं. रितिक ने विश्व की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंघा जिसकी ऊंचाई करीब 8,000 मीटर से अधिक की चढ़ाई करने में करने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी को बधाई दी है और साथ उन्होंने उन्होंने अर्जुन वाजपेयी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि, बधाई हो अर्जुन! अविश्वसनीय! मैं जनता हूँ कि यह कितना कठिन और इस सफलता के लिए तुम्हें कितनी मेहनत करनी पड़ी होगी.
Congratulations arjun !!! Unbelievable ! I know how hard and how long u trained for this victory ! Very inspiring ! More power to you https://t.co/LAWBiOzqkh
— Hrithik Roshan (@iHrithik) May 25, 2018
Mountain Dew India ब्रांड एम्बेसडर रितिक रोशन ने कहा कि मुझे भरोसा है कि वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे और मैं माउंटेन ड्यू के 'रिस्क टेकर्स ऑफ इंडिया' अभियान के लिए स्क्रीन पर उनकी भूमिका निभाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.
बता दें कि रितिक इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सुपर 30' की शूटिंग में व्यस्त हैं. जो कि बिहार के मशहूर गणितज्ञ आनंद के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप कर रहे हैं.
साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए श्रद्धा ने शुरू की प्रैक्टिस