शिमला: पहाड़ी सूबे हिमाचल प्रदेश में फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. शिमला से चालीस किलोमीटर दूर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 8 लोगों की मौत है. पुलिस ने मौतों की पुष्टि की है. बस हाईवे से लगभग 600 से सात मीटर नीचे खाई में गिरी है जिसके बाद बस का पुर्जा पुर्जा खुल का वादियों में बिखर गया. हादसा ठियोग-हाटकोटी हाईवे पर छैला के पास हुआ है. यहां HRTC की बस खाई में गिर गई. घायलों में एक की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि बस में 25 से तीस लोग सवार थे.
बस शिमला से टिक्कर जा रही थी. पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची हुई है. राहत और बचाव कार्य जारी है. फिलहाल, यह मालूम नहीं चला है कि बस खाई में कैसे गिरी.
शिमला के एएसपी प्रवीर शर्मा ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे की यह घटना है. इसमें सात से आठ लोगों की मौत की सूचना मिल रही है.हादसे की जांच की जा रही . पहाड़ी इलाके में इस हादसे के कारण काफी देर तक जाम की स्थिति बन गई
यमुनौत्री धाम जाने वाली यात्री बस पलटी,नौ लोगों को गंभीर चोटें
बस-कार की भीषण टक्कर में 3 लोग बुरी तरह जख्मी
हिमाचल: खाई में गिरी बस, 7 मरे 12 घायल
टिहरी बस हादसा :ब्रेक फेल होने के कारण बारातियों से भरी बस पलटी, तीन बाराती घायल