हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप डी के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली गई है. उम्मीदवार इसके लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं उत्तीर्ण और अन्य योग्यताएं भी उसके पास होनी चाहिए. उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. आपको दस्तावेजों का मूल्यांकन कराने हेतु साथ ही डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी को लेकर निर्धारित स्थान पर पहुंचन होगा.
सामान्य वर्ग 100 रुपये और हरियाणा महिला सामान्य के लिए 50 रुपये, एससी,एसटी वर्ग 50,महिलाओं के लिए 25 रुपये, दिव्यांग वर्ग निशुल्क आवेदन कर सकेंगे. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार से हैं...
महत्वपूर्ण तिथियां...
उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर,2018 तक कर सकेंगे.
18 सितंबर,2018 तक आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे.
पदों का विवरण इस प्रकार से हैं...
सामान्य -8 हजार 312 पद
ओबीसी -4 हजार 245 पद
एससी -3हजार 345 पद
एसटी -2 हजार 316 पद
मुख्य तथ्य...
आयु सीमा:18 से 42 वर्ष तक
पदों की संख्या : 18,218
अंतिम तिथि : 18 सितंबर,2018 .
यह भी पढ़ें...
नागालैंड PSC : कई पदों पर भर्तियां, युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का शानदार अवसर
प्रोजेक्ट असिस्टेंट के लिए BBAU ने निकाली भर्ती
10वीं-12वीं पास के लिए सेना में अलग-लग पदों पर बम्पर भर्तियां
मात्र 3 दिन शेष, टीचिंग असिस्टेंट के लिए नौकरी का शानदार मौका