HTC U 11 16 मई को लॉन्च होने वाला है. वही हालही में इसका रिटेल बॉक्स लीक हो गया है, साथ ही इस स्मार्टफोन को बेंचमार्क वेबसाइट अंतुतु (AnTuTu) पर लिस्ट किया गया है, और इस लिस्टिंग ने रिटेल बॉक्स के माध्यम से लीक हुई स्पेसिफिकेशन पर भी मुहर लग गई है.
लिस्टिंग के अनुसार- HTC का ये ‘squeezable स्मार्टफोन ‘ स्नैपड्रैगन 835 SoC प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें HTC U 11 में QHD रिजॉल्यूशन स्क्रीन हो सकती है. यह 4 जीबी की रैम हो सकती है, इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और16 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है. इसमें 7.1 नॉगट ओएस भी जा सकता है.
वही पहले मिली खबरों के मुताबिक HTC U 11 में 5.5 इंच की स्क्रीन होगी, जो QHD डिस्प्ले क्वालिटी से लैस होगा. HTC U में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 4जीबी /6जीबी रैम होगी. ये डिवाइस 64जीबी और 128 जीबी की स्टोरेज वैरिएंट के साथ आ सकते हैं. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है. साथ 3,000mAh की बैटरी हो सकती है.
साढ़े तेरह करोड़ लोगों के आधार नंबर लीक होने का खतरा
सबसे ज्यादा स्टोरेज, दाम भी कम !
Intex Aqua 5.5 VR एक्सपर्ट की नज़र से !