अगले महीने HTC U हो सकता है लॉन्च

अगले महीने HTC U हो सकता है लॉन्च
Share:

नई दिल्ली: मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार एचटीसी ओसियन (या ओसियन नोट) स्मार्टफोन अब जल्द ही लॉन्च होने वाला है, वही कंपनी ने इसमें एक अनोखे एज सेंसर फ़ीचर होने की बात कही है. जिसकी सहायता से यूज़र मेटल किनारों पर टैप करके अलग-अलग एक्शन परफॉर्म कर पाएंगे. वही हैंडसेट को सबसे पहले कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में एचटीसी के 'फॉर यू' इवेंट में पेश किये जाने आशंका है,बताते चले कम्पनी इस फ़ोन अगले महीने लॉन्च करेगी.

वही इस फ़ोन की कंपनी ने दावा किया है कि एचटीसी यू में 5.5 इंच का डब्ल्यूक्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले होगा और यह एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर आधारित एचटीसी के अपने स्किन सेंस 9 पर चलेगा. हैंडसेट में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ सोनी आईएमएक्स362 सेंसर वाला 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. वहीं, सेल्फी के शौकीनों रखने वालो के लिए फ्रंट पैनल पर आईएमएक्स351 सेंसर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है. स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 या 128 जीबी रहने की उम्मीद है.इसमें फ़ोन  माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी रहेगा

वही इस फ़ोन की पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इसमें 4 जीबी या 6 जीबी रैम होगी .फोन डेड्रीम सपोर्ट, सेंस कंपेनियन, हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय कार्ड स्लॉट के साथ आएगा
 

HTC U Ultra स्मार्टफोन की जाने खासियत

HTC ने HTC U Ultra स्मार्टफोन का लिमिटेड एडिशन किया लॉन्च

2017 के अब तक के बेस्ट स्मार्टफोन्स Xiaomi Mi 6 v/s HTC 11

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -