एचटीसी ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए एक घोषणा की कि जल्दी ही वो कंपनी "BrilliantU"के साथ वापसी करेगी और जल्दी ही कंपनी 2 नवंबर को कम से कम एक यू ब्रांड का प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. ताइवानी हैंडसेट निर्माता द्वारा इसका टीज़र स्थानीय मीडिया से आई उन ख़बरों के बाद पोस्ट किया गया है जिसमें कंपनी द्वारा अगले महीने होने वाले इवेंट के लिए प्रेस इनवाइट भेजने की बात कही गई थी. एचटीसी अभी अपने यू ब्रांड वाले दो स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसमे एचटीसी यू11 फ्लैगशिप स्मार्टफोन का अपग्रेड वेरिएंट एचटीसी यू11प्लस शामिल है. और इसके अलावा, मिड रेंज स्पेसिफिकेशन के साथ आने वाला एक कथित एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन एचटीसी यू11 लाइफ भी लॉन्च किए जा सकता हैं.
वेब्सीटेस पर एचटीसी यू11 प्लस की तस्वीरों और स्पेसिफिकेशन कि जानकारी सामने आयी हैं. जानकारी से पता चला हैं कि आने वाला स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन से थोड़ा मोटा होगा और कंपनी द्वारा 4000 एमएएटच बैटरी देने के चलते फोन की मोटाई 9.1 मिलीमीटर होगी. इससे पहले आई ख़बरों से पता चला था कि एचटीसी यू11 प्लस में एक 5.99 इंच डिस्प्ले होगा जिसका स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 1440 x 2880 पिक्सल होगा और इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा साथ ही एचटीसी यू11 प्लस के डिस्प्ले के डाइमेंशन में एचटीसी यू11 के 5.5 इंच डिस्प्ले के मुकाबले थोड़े बदलाव होंगे. इसी हफ्ते हुई लिस्टिंग के मुताबिक, एचटीसी यू11 प्लस में 4 जीबी रैम, एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 8.0 ओरियो होगा और एचटीसी यू11 का एक 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाला दूसरा वेरिएंट भी लॉन्चहो जायेगा.
बता दें कि एचटीसी यू11 लाइफ में मिड-रेंज स्पेसिफिकेशन, 5.2 इंच डिस्प्ले, एक स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर और फ्रंट व रियर पर एक 16 मेगापिक्सल कैमरा होने की उम्मीद जताई जा रही हैं. एचटीसी यू11 लाइफ को 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है जिसकी कीमत 400 डॉलर बताई जा रही हैं.
टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.
जानिए क्या है सोशल मीडिया के साइड इफेक्ट्स
क्वालकॉम ने लांच किया 1Gbps डाउनलोड स्पीड की कैपेसिटी वाला X50 5G मॉडम
जानिए यूज़र्स कैसे इनस्टॉल करे अपना पुराना वर्जन