ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC के फ्लैगशिप HTC U11 स्मार्टफोन के बारे में हाल में खुलासा हुआ है जिसमे इसकी लांच डेट को लेकर जानकारी प्राप्त हुई है. जिसमे बताया गया है कि HTC U11 स्मार्टफोन को भारत में 16 जून को लांच किया जायेगा. HTC ने 16 जून, शुक्रवार को आयोजित किए जाने वाले इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेज दिए हैं. इसकी कीमत की बात करे तो यूरोप में HTC U11 फोन की कीमत 749 यूरो (करीब 53,000 रुपये) और अमेरिका में 749 डॉलर (करीब 48,000 रुपये) है, जिसके चलते भारत में भी इसकी कीमत इसके आसपास ही हो सकती है. इस स्मार्टफोन को अमेज़िंग सिल्वर, सैफ़ायर ब्लू, ब्रिलियंट ब्लैक, आइस व्हाइट, सोलर रेड कलर वेरिएंट में लांच किया जा सकता है.
HTC U11 स्मार्टफोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले दिए जाने के साथ 2.45 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 7.1 नॉगट अोपरेटिंग सिस्टम , 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया जा सकता है. किन्तु जानकारी यह भी है कि भारत में इसे सिर्फ 6 जीबी रैम वेरिएंट के साथ लांच किया जायेगा. एचटीसी यू11 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए आईपी67 सर्टिफिकेट के साथ दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 MP का रियर और फ्रंट कैमरा 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए एक्स्ट्रा पावर सेविंग मोड और क्विच चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3000 mAh की बैटरी दी गयी है. कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी 3.1 टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी और एनएफसी आदि फीचर उपलब्ध करवाए गए है.
इस स्मार्टफोन के देशभर में हुए 2 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
LG G6 स्मार्टफोन पर हुई 13,000 रुपए की भारी कटौती, ऑफर सिर्फ 10 घंटो के लिए
Xiaomi Redmi Note 4 स्मार्टफोन आज मीडॉटकॉम और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध
आने वाले HTC U11 स्मार्टफोन को क्यों खरीदे