मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी के नए स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मिली हे. जिसमे इसके फीचर्स को लेकर खुलासा हुआ है. बताया गया है कि HTC जल्द ही अपना फ्लैगशिप मिड-रेंज स्मार्टफोन X11 लांच करने वाली है जो बढ़िया परफॉरमेंस और शानदार फीचर्स से लैस होगा. वही इसमें ड्यूल कैमरे के साथ 8GB रैम दी जाएगी. इसे 2017 के शुरूआती दौर में लांच किया जा सकता है.
इसके स्पेसिफिकेशन में HTC X11 में 5.5 इंच की QHD डिस्प्ले 1440x2560 पिक्सल रेसोल्यूशन के साथ आएगी. इसके अलावा एंड्राइड 7.0 Nougat पर एचटीसी के Sense 8 यूजर इंटरफ़ेस के साथ चलता है. इसके अलावा इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट, ओक्टा-कोर प्रोसेसर, एड्रेनो 540 ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट व 8GB रैम दी गयी है. इसमें इंटरनल स्टोरेज 256GB है.
कैमरे की बात करे तो इसमें 12-12 MP के दो कैमरे और फ्रंट पर 8 MP का कैमरा लगा है. पावर के लिए इसमें 3700mAh की बैटरी दी गयी है.
12 जनवरी को होने वाले इवेंट में HTC लांच कर सकता है नया स्मार्टफोन