भारत में हुवामी अमेजफिट बीआईपी लाइट स्मार्टवॉच लॉन्च हो गई है. इस नए स्मार्टवॉच की चर्चा 45 दिन के बैटरी बैकअप को लेकर है. दावा किया जा रहा है कि अमेजफिट बीआईपी लाइट स्मार्टवॉच की बैटरी एक बार की फुल चार्जिंग में 45 दिनों तक चलेगी. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
Xiaomi Mi 9 or Redmi K20 Pro: जाने कौन सा स्मार्टफोन है फ़ास्ट
इसके अलावा इसमें एक ऑप्टिकल पीपीजी हार्ट रेट सेंसर भी है, जिसे साइकिलिंग और रनिंग जैसी गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और आईफोन दोनों को सपोर्ट करती है. बता दें कि हुवामी शाओमी के स्वामित्व वाली कंपनी है.
सोनी ने एक्टिव नॉइज़ रिडक्शन के साथ पेश किया एक नया वायरलेस हेडफ़ोन
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एमेजफिट बीआईपी लाइट स्मार्टवॉच की खास बात.इसमें आप फोन पर आने वाले रियल टाइम नोटिफिकेशन पा सकते हैं.इसमें 1.28 इंच का ऑलवेज ऑन डिस्प्ले कलर डिस्प्ले है.हार्ट रेट मॉनिटर का सपोर्ट.यह वॉच वाटर रेसिस्टेंट है और यह 30 मीटर पानी में जाने के बाद भी खराब नहीं होगी.इसका वजन 32 ग्राम है.इसकी कीमत 3,999 रुपये है और इसे अमेजन से खरीदा 15 जुलाई से खरीदा जा सकता है.
Nokia 6.1 की कीमत में आई भारी गिरावट, जानिए अन्य खासियत