हुवावे काफी जल्द भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन huawei Mate 20 Pro पेश करने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस फ़ोन को चीन की कंपनी आगामी मंगलवार, 27 नवंबर को पेश कर सकती है. इसे लेकर तैयारियां काफी तेज हो गई है. इसके कीमत भी बाजार में काफी अधिक होगी.
चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज हुआवेई अपने प्रीमियम मेट 20 प्रो को भारतीय बाजार में पेश करने का एलान किया है. बताया जा रहा है कि यह फ़ोन जो 5जी रेडी 7 एनएम किरिन 980 चिपसेट से संचालिता है. मीडिया रिपोर्ट्स से यह जानकारी मिल सकी है. इस स्मार्टफोन को पिछले महीने लंदन में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 6 जीबी वेरिएंट की 1,049 यूरोज (करीब 89,155 रुपए) है.
बताया जा रहा है कि यह पहली बार होगा कि कंपनी अपनी मेट सीरीज को भारतीय बाजार में उतारेगी. इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह वायरलेस चार्जिग क्षमता से लैस मेट 20 प्रो को भारतीय बाजार में लांच करेगी. लेसिया ब्रांड का ट्रिपल कैमरा पीछे लगा है, जिसमें एक 40 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, एक 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मौजूद है. वहीं 4,200 एमएएच की बैटरी लगी है.
ONEPLUS 6T को मिलना शुरू हुआ यह ख़ास अपडेट, इन समस्याओं का होगा समाधान
अगले हफ़्ते बाजार में आएंगे ये दो जबरदस्त स्मार्टफोन
5G वेरिएंट में आने के लिए बेक़रार है Mi Mix 3, तस्वीरें हुई लीक
करोड़ों हिन्दुओं के लिए बड़ी खबर, आपका स्मार्टफोन बनाएगा अयोध्या में श्रीराम मंदिर
Samsung के बाद LG ने भरी हुंकार, मुड़ने वाला स्मार्टफोन लाने के लिए तैयार