हाल में मिली जानकारी में पता चल है कि स्मार्टफोन एनिर्माता कंपनी Huawei के आगामी स्मार्टफोन Huawei P10 के बारे में कुछ जानकारी सामने आयी है, जिसमे इसके फीचर्स को लेकर खुलासा हुआ है. टिप्सटर इवान ब्लास ने Huawei P10 स्मार्टफोन एक तस्वीर शेयर की है जिसमे इस स्मार्टफोन को सभी एंगल से देख सकते है. इस तस्वीर से लग रह है कि यह स्मार्टफोन आईफोन 7 प्लस की तरह दिखाई दे रहा है. रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप, किनारों पर एंटीना बैंड और घुमावदार किनारों के साथ मेटल फ्रेम दिखाई दे रहा है.
इस स्मार्टफोन को तीन वेरियंट में लांच किया जा सकता है, जिसमे 4जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 3488 चीनी युआन यानि करीब 34,200 रुपये, 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज वाले की 4088 चीनी युआन यानि करीब 40,000 रुपये व 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4688 चीनी युआन यानि करीब 45,930 रुपये हो सकती है.
Huawei P10 स्मार्टफोन के बारे में बताया गया है कि 5.2 इंच की क्वाडएचडी डिस्प्ले के साथ किरिन 960 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, माली जी71 ऑक्टा-कोर जीपीयू के साथ 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है. पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 3100 एमएएच बैटरी के साथ ने बेसिक फीचर्स दिए जा सकते है.
स्मार्टफोन बिक्री में Apple ने पछाड़ा Samsung को - रिपोर्ट
इस कंपनी ने सिर्फ 6 महीने में भारत में बेचे 3 मिलियन स्मार्टफोन्स
Asus ZenFone Go 5.0 LTE भारत में हुआ लांच