स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने हाल में अपने चार कैमरे वाले स्मार्टफोन को पेश करते हुए नया Huawei maimang 6 स्मार्टफोन लांच किया था. जिसमे चार कैमरे दिए गए है. Huawei maimang 6 स्मार्टफोन की कीमत 23,500 रूपए बताई गयी है. जिसकी प्रीबुकिंग शुरू हो गयी है. वही इसे 30 सितम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया जायेगा. इस स्मार्टफोन के बारे में कई दिनों से जानकारियां सामने आ रही थी जिसमे बताया जा रहा था कि Huawei जल्द ही अपने चार कैमरों वाले स्मार्टफोन को लांच करने वाली है जिसके बाद Huawei maimang 6 स्मार्टफोन को लांच कर दिया गया है.
Huawei maimang 6 स्मार्टफोन में 5.9 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिए जाने के साथ हुवावे किरिन 659 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 मार्शमैलो पर आधारित ईएमयूआई 5.1 पर चलेगा. जिसे स्ट्रीमर गोल्ड और ओब्सिडियन ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा.
फोटोग्राफी के लिए Huawei maimang 6 स्मार्टफोन में चार कैमरे दो आगे की तरफ़ और दो रियर दिए गए है. फ्लैश, पीडीएएफ और ऑटोफोकस के साथ रियर पर 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल बीएसई सीएमओएस सेंसर तथा फिक्स्ड फोकल लेंस और लाइट फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेंसर दिए गए है. पावर बैकअप के लिए 3340 एमएएच की बैटरी के साथ 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी ओटीजी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट आदि कनेक्टिविटी फीचर दिए गए है.
टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल ऐप्प से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.
Nokia 8 का 6 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट यूरोप में हो सकता है लांच
बुधवार को भारत में लांच हो सकते है LG K3 (2017) और K4 (2017) स्मार्टफोन
अपने स्मार्टफोन में करे यह छोटा सा काम, जल्दी खत्म नहीं होगा डाटा
SONY XPERIA XZ1 स्मार्टफोन इस कीमत के साथ भारत में हुआ लांच
Sony Xperia XZ1 स्मार्टफोन भारत में कल होने वाला है लांच, जाने क्या है इसमें खास